रायपुर: रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं. उन्हें वोटिंग के दिन पेड लीव मिलेगी. इस दिन के लिए उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. 13 नवंबर को रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर के दक्षिण नगर में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है. रायपुर के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान होना है.
रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को छुट्टी, उपचुनाव में मतदान को लेकर पेड लीव का ऐलान
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए छुट्टी का ऐलान प्रशासन ने किया है. वोटिंग के दिन यह छुट्टी रहेगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 11, 2024, 11:21 PM IST
सभी विभागों को जारी किया गया आदेश : रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि ऐसे सभी सरकारी, सेमी गवर्नमेंट और अशासकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों को यह छुट्टी मिलेगी जो रायपुर दक्षिण के मतदाता हैं. वोटिंग के दिन इन्हें पेड लीव देने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पेड लीव देने के निर्देश: इस आदेश से रायपुर दक्षिण क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को सहूलियत हो गई है. वे इस दिन मतदान में हिस्सा ले सकेंगे. रायपुर के ज्यादातर सरकारी ऑफिस रायपुर दक्षिण विधानसभा के सीमा से बाहर अन्य स्थानों पर हैं. यहां इस क्षेत्र के मतदाता काम करने जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह फैसला लिया है. सभी विभागों में इस क्षेत्र के कार्यरत मतदाताओं के लिए यह निर्देश जारी किया गया है.