दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: छठ पूजा पर सात नवंबर को दिल्ली में छुट्टी घोषित, CMआतिशी ने दी पूर्वांचली भाई-बहनों को खुश ख़बरी - DELHI CHHATH PUJA HOLIDAY DECLARED

-एलजी के प्रस्ताव को सीएम आतिशी की मंजूरी -रिस्ट्रिक्टेड अवकाश को पूर्णकालिक बनाया

छठ पूजा पर दिल्ली में छुट्टी घोषित करने को लेकर,एलजी ने सीएम को लिखा पत्र
छठ पूजा पर दिल्ली में छुट्टी घोषित करने को लेकर,एलजी ने सीएम को लिखा पत्र (File Photo)

By IANS

Published : Nov 1, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: दीपावली के बाद अब छठ पर्व की धूम दिखाई दे रही है. दिल्ली में रहने वाले और छठ पर्व को धूमधाम से मनाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को पूरी दिल्ली में छुट्टी रहेगी ताकि छठ पर्व को मनाने वाले सभी लोग आस्था और उत्साह के साथ इस पर्व को मना सकें. मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ पर्व की छुट्टी होगी, सभी पूर्वांचल के भाई-बहन धूमधाम से छठ पर्व मना सकें. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस संबंध में मुख्यमंत्री आतिशी को प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी. अब दिल्ली में 7 नवंबर गुरूवार को सरकारी छुट्टी रहेगी.

उपराज्यपाल का सीएम आतिशी को पत्र :उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि यह पर्व समाज में एक विशेष महत्व रखता है और इसे मनाने के लिए बहुत से लोग अपने परिवारों के साथ छुट्टी की आवश्यकता महसूस करते हैं. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि 07 नवम्बर को पहले से ही रिस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित किया गया है, लेकिन इसे पूर्णकालिक अवकाश के रूप में परिवर्तित किया जाए.

छठ पर्व का महत्व :मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा जारी किए गए अपने पत्र में छठ पर्व को पूरे एनसीआर में रहने वाले पूर्वांचल भाई बहनों के लिए एक बड़ा पर्व बताया गया है. सीएम ने अपने जारी किए गए पत्र में कहा है कि इस पर्व के महत्व को देखते हुए 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया जाता है ताकि इस पर्व को मनाने वाले और व्रत रखने वाले लोग इसे धूमधाम और उत्साह के साथ मना सकें.

गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां यमुना में गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान चल रहा है. वहीं छठ पूजा के लिए छुट्टी करना आम आदमी पार्टी का एक बड़ा दांव है. इसके जरिए दिल्ली सरकार जनता को यह मैसेज देना चाहती है कि सरकार लगातार उनके हित का काम कर रही है. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार यह भी कर रही है कि यमुना में आए झाग को पूरी तरीके से खत्म किया जाए ताकि यमुना में स्नान करने वाले लोगों को गंदगी और झाग से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें :1984 सिख दंगा पीड़ितों को सरकारी भर्तियों में मिलेगी ये छूट, LG ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें :पत्नी संग दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पूजा के साथ किया हवन

Last Updated : Nov 1, 2024, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details