जयपुर : प्रदेश में शीतलहर और बढ़ती सर्दी को देखते हुए 13 जनवरी को जयपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. यह आदेश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशों के तहत यह निर्णय लिया गया. इस आदेश के अनुसार 13 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होगी. यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू होगा, जबकि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करना होगा. आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित संस्था प्रमुखों या कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-शीतलहर के मद्देनजर जिला कलेक्टर कर सकेंगे अवकाश, शिक्षा निदेशक ने जारी किया पत्र
सर्दी के चलते अवकाश : गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने पहले ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने 7 और 8 जनवरी को भी कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया था. अब एक बार फिर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर 13 जनवरी को भी बच्चों को शीतलहर से राहत देने के लिए अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा 14 जनवरी को जयपुर जिले में मकर संक्रांति का भी राजकीय अवकाश रहेगा, जिसका आदेश पहले ही जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया जा चुका है.
भीलवाड़ा में भी अवकाश घोषित :भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शीत लहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. वहीं, कोटा और बारां में भी कलेक्टर ने अवकाश घोषित कर दिया है.