उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ की महाभीड़, यूपी के इन जिलों में स्कूल-काॅलेज बंद; बनारस, अयोध्या और मिर्जापुर के तीर्थस्थल हाउसफुल - MAHAKUMBH CROWD

तीनों शहरों में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, हर गली-मोहल्ला, हर सड़क जाम, हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे

Etv Bharat
वाराणसी, अयोध्या और मिर्जापुर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 10:58 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 10:57 AM IST

वाराणसी/मिर्जापुर/अयोध्याः प्रयागराज महाकुंभ में लगातार उमड़ रही भीड़ से ऐसा लगता है मानो पूरा उत्तर प्रदेश छोटा पड़ गया हो. प्रयागराज में जनसमुद्र उमड़ा ही है, राज्य के अन्य तीर्थस्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. वाराणसी, मिर्जापुर और अयोध्या में हाउसफुल की स्थिति है. हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन और पुलिस लगी हुई है. तमाम व्यवस्थाओं के साथ ही अब इन शहरों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की कर दी गई है.

वाराणसी में 14 फरवरी तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देशःवाराणसी डीएम एस राज लिंगम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिसमें 14 फरवरी तक सभी स्कूलों को एक से कक्षा 8 तक के क्लासेस को ऑनलाइन मोड में चलने का निर्देश दिया गया है और अन्य प्रशासनिक कार्य विद्यालयों में पूर्व की तरह संपादित करने के आदेश दिए गए हैं. आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शहर में महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

शहर में मां की पूर्णिमा के स्नान के लिए भी श्रद्धालु अभी से पहुंचने लगे हैं. शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय जो 10 तारीख को खोले गए थे, उन्हें दोबारा 14 फरवरी तक के लिए पूर्व की तरह ऑनलाइन मोड पर कक्षा 8 तक की क्लासेस को संचालित करेंगे. जबकि सभी स्कूलों में प्रशासनिक कार्य पूर्ण की भांति ही होते रहेंगे. यह आदेश शहर में संचालित समस्त परिषदीय राजकीय सहायता प्राप्त सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के साथ ही समस्त बोर्ड के लिए है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति ही संचालित होंगे.

मिर्जापुर डीएम की ओर से जारी आदेश. (Photo Credit; Mirzapur Admiration)

मिर्जापुर में 13 फरवरी तक छुट्टी घोषितःवहीं, मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा गया है महाकुंभ मेला 2025 के पूर्णिमा में संगम स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए आ रहे हैं. जिसको देखते हुए मिर्जापुर के सदर तहसील के सभी बोर्ड के विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की 11 से 13 फरवरी तक छुट्टी रहेगी. शिक्षक स्कूल पहुंचकर राज की कार्य के दायित्व का निर्वहन करेंगे. बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि भीड़ को देखते हुए यूपी बोर्ड सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है. बता दें कि महाकुंभ स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी मंदिर भी पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. जिसके चलते मिर्जापुर में वाहनों का दबाव भी बना हुआ है. कई जगह लंबी-लंबी वाहनों की लाइन लग जा रही है. विंध्याचल इलाके के आसपास जाम जैसे स्थिति बनी हुई है. यही हाल कुछ शहर के पास भी है.

अयोध्या में 12वीं तक के स्कूल चार दिन तक बंदःइसी तरह रामनगरी में महाकुंभ से लौट रहे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसको देखते हुए अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी 11 से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने की संभावना है. वर्तमान में भी बहुत अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. जिसको देखते हुए नगर निगम और अयोध्या धाम के परिक्षेत्र में स्थित संचालित सभी बोर्ड के स्कूलों में 11 से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान शिक्षक स्कूल पहुंचकर अपने कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ को महाजाम से मुक्त कराने के लिए योगी ने भेजी 3 IAS और 25 PCS अफसरों की फौज

Last Updated : Feb 11, 2025, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details