चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला उपायुक्त पंचकूला ने जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश 4 और 5 अक्टूबर 2024 को होंगे. जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा इन आदेशों को आज जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया गया है.
रिटर्निंग अधिकारियों को भेजी आदेश की कॉपी
जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा पंचकूला विधानसभा सीट और कालका विधानसभा सीट के रिटर्निंग एवं उपमंडल अधिकारियों को अवकाश तिथि घोषित करने संबंधी आदेश की कॉपी भेज दी गई है. जिला पंचकूला शासन-प्रशासन द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासनिक टीमों के अलावा पुलिस विभाग द्वारा जिले में चप्पे-चप्पे पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर
जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. संदिग्ध वाहन चालकों से पूछताछ के अलावा गाड़ियों की जांच भी की जा रही है. पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते बीते कुछ ही दिनों में पुलिस वाहनों से लाखों रुपए की धनराशि बरामद कर चुकी है, जिनके बारे में संदेह है कि वो चुनाव प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थी.