नई दिल्ली/नोएडा:देशभर में आज हली का जश्न मनाया जा रहा है. नोएडा के विभिन्न सेक्टरों सहित 236 स्थानों पर होलिका दहन का अयोजन किया गया. शाम से ही नोएडा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक विधि विधान से होलिका दहन का सिलसिला शुरू हो गया. सेक्टर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर होलिका दहन की गई. लोगों ने होलिका दहन के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर बच्चों के साथ हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा गया. होलिका दहन के मौके पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त और चौकस दिखाई दी. वहीं पूरे जिले में 969 स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन किया गया.
नोएडा शहर के लगभग सभी सेक्टर में होलिका दहन की व्यवस्था की गई थी. होलिका दहन से पहले पुरुष और महिलाओं ने जल, माला, रोली, पुष्प, गुड़, मूंग, गुलाल, कच्चा सूत, नारियल और नई फसल (जौ, गेहूं आदि) से विधि विधान से होलिका की पूजा की. पूजा के बाद पारंपरिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही होलिका दहन किया गया. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. महिलाओं ने गीत गाए और परिवार की सुख, समृद्धि की प्रार्थना की. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ढोल नगाड़ों के साथ होली पर खूब धमाल मचाया.