बिलासपुर: होली पर्व पर रेल यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने खुशखबरी दी है. छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों के लिए गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को रेलवे ने होली स्पेशल के नाम से शुरू करने का फैसला किया है. इस स्पेशल ट्रेन में सफर कर आप होली पर अपने घर पहुंच सकेंगे और इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकेंगे.
होली पर ट्रेन से घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंडियन रेलवे ने होली स्पेशल की दी सुविधा - Trains for Secunderabad Darbhanga
Holi special train होली पर छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है. रंगों के त्यौहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के स्पेशल परिचालन का फैसला किया है. जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा. Trains between Secunderabad Darbhanga, Holi special train for passengers
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 13, 2024, 8:45 PM IST
रेलवे ने ये ट्रेनें की शुरू: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इसके अलावा दुर्ग और पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेन की सेवा को शुरू किया है. सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू की गई है. यह तीनों ट्रेन स्पेशल होंगी. ट्रेनों की टाइमिंग की बात करे तो यह 21 मार्च से 26 मार्च के बीच चलाई जाएंगी. दुर्ग छपरा दुर्ग, सिकंदराबाद दरभंगा और दुर्गपटना के मध्य तीनों ट्रेन को एक फेरे के लिये चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों का नाम होली स्पेशल दिया गया है. भारतीय रेलवे होली दिवाली और छठ पर स्पेशल ट्रेन की सौगात यात्रियों को देती है. इन सभी तीनों ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला किया गया है. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए टाइम टेबल भी निर्धारित कर दिया है. 21 से 23 मार्च तक सिकंदराबाद दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 21 मार्च से 23 मार्च के बीच एक फेरे के लिए चलाई जाएगी. सभी स्पेशल ट्रेन होली पर्व के लिए चलाई जाएगी
होली स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल समझिए: होली स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल की बात करें तो यह 21 मार्च से 26 मार्च तक चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 08795 नंबर के साथ और पटना से 08796 नंबर के साथ चलेगी. दुर्ग छपरा होली स्पेशल दुर्ग से दिनांक 22 मार्च शुक्रवार और छपरा से दुर्ग के लिए 26 मार्च को चलाई जाएगी. दुर्ग छपरा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 22 से 26 मार्च के बीच चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में दो जेनरल कोच, 14 स्लीपर कोच, 4 थर्ड एसी और एक सेकेंड एसी का कोच होगा. दुर्ग से पटना के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 22 और 23 मार्च को चलाई जाएगी. इसमें कुल 23 कोच होंगे. जिसमें दो जनरल, 14 स्लीपर, 2 थर्ड एसी और एक सकेंड एसी का कोच होगा.