ओलंपिक मेडल विजेता विवेक सागर का भोपाल में ग्रैंड वेलकम, बोले-काश सेमिफाइनल में और अच्छा कर पाते - vivek sagar reached bhopal - VIVEK SAGAR REACHED BHOPAL
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर रविवार को भोपाल पहुंचे. जहां उनका मंत्री विश्वास सारंग, पुलिस और खेल विभाग के खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया.
भोपाल: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर रविवार सुबह फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल पहुंचे. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी विवेक सागर को एयरपोर्ट पर प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, पुलिस, खेल विभाग के 50 खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा. इसके बाद एक रैली के रूप में विवेक सागर टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके माता-पिता और भाई भी मौजूद थे.
काश और अच्छा कर सकते
विवेक सागर ने चर्चा के दौरान कहा कि, ''ओलंपिक में हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता हो, लेकिन सेमीफाइनल में हार के बाद पूरी रात नींद नहीं आई. पूरी रात यही सोचते रहे कि काश सेमिफाइनल में हम और अच्छा कर पाते. ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद खुशी का मौका था. यह श्रीजेश भाई का आखिरी टूर्नामेट था, इसलिए इस मेडल को हम सभी ने श्रीजेश को डेडिकेट किया.
सोमवार को तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल मध्यप्रदेश के इटारसी के चांदौन गांव के रहने वाले विवक सागर मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं. विवेक सागर सोमवा को भोपाल के अशोका गार्डन से निकलने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. यह तिरंगा यात्रा सुभाष नगर से शुरू होकर अशोका गार्ड तक निकलेगी. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे.
टीम की जीत में महत्वपूर्ण रहा विवेक का रोल विवेक सागर ने दूसरी बात हॉकी टीम के सदस्य के रूप में दूसरी बार ओलिंपिक में हिस्सा लिया है. दोनों ही बार भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. विवेक सागर टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भी टीम में शामिल थे. भारत ने लगातार दो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का रिकॉर्ड 52 साल बाद बनाया है.