हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो बार सजा शादी का मंडप, नहीं आई बारात, पहले HIV पॉजिटिव निकला दूल्हा फिर...

भिवानी में एक लड़की की शादी तय होने के बाद दो बार मंडप सजा, लेकिन बारात नहीं आई. जानिए पूरा मामला

HIV positive groom in Bhiwani
भिवानी का अजीबो-गरीब मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 2:23 PM IST

भिवानी: जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़की की शादी तय हो चुकी थी. मंडप भी सज चुका था. इस बीच दुल्हन को पता चला कि दूल्हा एचआईवी पॉजिटिव है. इसके बाद दूल्हे के छोटे भाई से लड़की का रिश्ता तय किया गया. शादी का दिन तय किया गया. हालांकि बारात फिर नहीं आई. इसके बाद लड़की के पिता ने थाने का रूख किया.

जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल ये पूरा वाकया भिवानी जिला के सदर थाना क्षेत्र की है. यहां एक लड़की की दो बार शादी का डेट फिक्स होने के बाद बारात नहीं आई. इससे नाराज होकर उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पहली बार जब शादी का डेट तय हुआ, तो बारात नहीं आने पर लड़की के पिता ने कारण पूछा तो पता चला कि लड़का एचआईवी पॉजिटिव है.

एचआईवी पॉजिटिव निकला दूल्हा (ETV Bharat)

इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से लड़की की शादी दूल्हे के छोटे भाई से तय की गई. हालांकि ऐन मौके पर दूल्हा पक्ष ने दहेज की डिमांड कर दी और एक बार फिर तय डेट पर लड़की की बारात नहीं आई.

लड़की के पिता ने शिकायत की है कि उनकी बेटी की शादी को लेकर लड़के वालों ने दो बार धोखा दिया है. दो बार शादी की बात कहकर बारात लेकर नहीं आए. अब वे दहेज की डिमांड कर रहे हैं. शिकायत दर्ज कर ली गई है. दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है. पर अभी कोई पक्ष नहीं आया है. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. -सुरेश कुमार, एएसआई

लड़की के पिता ने किया थाने का रुख:लड़की के पिता की मानें तो दूल्हे के पिता का कहना है कि उनका छोटा बेटा आर्मी में नौकरी करता है. उसकी शादी में वो एक कार और 10 लाख रुपया नगद लेंगे. लड़का पक्ष की डिमांड से झल्लाकर लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल इस बारे में लड़का पक्ष की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:दुल्हनों ने नशेड़ी दूल्हों से शादी करने से किया इनकार, बेरंग लौटी बारात

ये भी पढ़ें:कैथल में पुलिस ने रोका बाल विवाह, परिवार वालों से कहा- कम उम्र में शादी से होगा नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details