कोटा.शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रविवार को एक कार ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया. काफी समझाइश के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.
विज्ञान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार शाम के समय संजय नगर से डकनिया स्टेशन की तरफ एक कार जा रही थी. कार झाड़ू बस्ती से गुजरते समय अचानक अनियंत्रित हो गई और रॉन्ग साइड में जाने लगी. इस दौरान कार ने एक दुकान के बाहर खड़ी तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. तीनों को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक ही हालत नाजुक होने के कारण उसे एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलों का उपचार चल रहा है.