फिरोजाबाद : फिरोजाबाद में बीती 25 मई को हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार केस सॉल्व करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने 21 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. घटना के दौरान हमलावरों ने पहले हिस्ट्रीशीटर की बाइक में कार से टक्कर मारी थी. इसके बाद सड़क पर गिरने पर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी से भी कई वार किए थे.
सिरसागंज थाने के प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह के मुताबिक बीती 25 मई को सिरसागंज शहर के सोथरा रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. व्यक्ति की शिनाख्त कमलेश (50) पुत्र जय श्रीराम निवासी गांव नगला गुलाल थाना नगला खंगर के रूप में हुई थी. कमलेश नगला खंगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था. कमलेश पर कई मुकदमे दर्ज थे. इस मामले में कमलेश के भाई ने हत्या का मुकदमा पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था. जिसमें नगला गुलाल के रहने वाले चोब सिंह और उनके भाइयों को नामजद किया था. जांच पड़ताल में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की कहानी सामने आई.