पानीपत:हरियाणा के पानीपत शहर में रविवार को राज्य स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में 54 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. सीएम सैनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. सीएम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का औपचारिक उद्घाटन किया. इस ऐतिहासिक मैराथन में युवा के साथ ही बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखने को मिला.सीएम सैनी ने मैराथन में हिस्सा लेने वालों की सराहना की. साथ ही मैराथन आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी भागीदारों को बधाई दी.
डबल इंजन की सरकार लगातार प्रगति की राह पर:इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पानीपत के लोगों ने पानीपत में मैराथन में हिस्सा लिया है. उन्होंने जबरदस्त उत्साह के साथ हिस्सा लिया है. यह मैराथन हमें स्वस्थ रहने में मदद करेगी. हमें स्वस्थ रहना चाहिए ताकि यह राज्य और देश विकास की ओर बढ़ सके. आज हमने राज्य को हर तरह के नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया है.
नायब सैनी ने कहा कि इस शहर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान की शुरुआत की थी. हरियाणा में डबल इंजन की सरकार लगातार प्रगति की राह पर है.इस तरह की गतिविधियों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे हम विकास की गति को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. इस तरह की मैराथन चलती रहनी चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा बना रहे.
जगह-जगह लगाए गए थे स्टॉल:पानीपत में रविवार को हुए ऐतिहासिक मैराथन में जिले भर से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं, पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. मैराथन रैली को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रेसलर ग्रेट खली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, समालखा से विधायक मनमोहन भढ़ाना सहित खेल जगत से जुड़ी हुई कई हस्तियां मौजूद रही.