बीकानेर.बुधवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष 2081 का प्रारंभ हो गया है. इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इसी कड़ी में बीकानेर में हिंदू जागरण मंच ने हिंदू धर्म यात्रा निकाली, जो शहर के एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक निकाली गई. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी यात्रा पर पुष्पवर्षा की. जूनागढ़ में महाआरती के बाद यात्रा संपन्न हुई.
जिन रास्तों से धर्म यात्रा गुजरी, वहां स्थानीय लोगों ने जमकर यात्रा का स्वागत किया. लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की और शामिल हजारों लोगों को ठंडा पेय पिलाया. एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक धर्म यात्रा में शामिल हजारों लोग सिर पर केसरिया पगड़ी पहने हुए थे. राम भजनों से माहौल राममय नजर आया. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इस बार भी यात्रा के साथ डीजे का प्रयोग नहीं किया गया, लेकिन लोगों ने जगह-जगह अपने स्तर पर स्पीकर लगाए हुए थे.
अर्जुनराम मेघवाल ने भी किया स्वागत : हजारों की संख्या में निकली युवाओं की टोली का जगह-जगह लोगों ने स्वागत- सत्कार किया. वहीं, कोटगेट पर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, विधायक अंशुमान सिंह और विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने भी धर्म यात्रा का स्वागत किया.