अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला विंग की नगर अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर ने की लट्ठ पूजा. फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में वैलेंटाइन-डे का अखिल भारत हिंदू महासभा ने विरोध करने की पूरी तैयारी कर रखी है. पहले से ही महासभा ने अल्टीमेटम जारी कर दिया था. अब लठ पर लाल कलावा बांधकर व टीका लगाकर पूजन हुआ तो मामला बेहद गंभीर हो गया.
महासभा की चेतावनी से शादीशुदा लोगों में भी समाया डर:फर्रुखाबाद में वैलेंटाइन-डे मनाने वालों को जब लठ पूजन की खबर मिली तो खलबली मच गयी. खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. लठ पूजन के बाद शादी शुदा जोड़े भी संकट में पड़ गए हैं. उनको भी अपनी हजामत होने का डर सताने लगा है.
पिटाई के बाद प्रेमी जोड़ों की कराई जाएगी शादी:फर्रुखाबाद में वैलेंटाइन-डे के लिए हिंदू महासभा के महिला मंडल ने खास तैयारी की है. महिला मंडल ने ऐलान किया है कि उनकी लाठियां प्रेमी जोड़ों के लिए तैयार हैं. अगर किसी होटल या सार्वजनिक जगह पर प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले तो पहले उनकी लाठी से पिटाई होगी फिर पंडित को बुलाकर शादी करा दी जाएगी.
महासभा की महिला नगर अध्यक्ष ने दी चेतावनी:महासभा की महिला नगर अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर नें कहा कि वैलेंटाइन डे की आड़ में नाबालिगों को बहला-फुसलाकर होटल रेस्टोरेंट एवं पार्क में ले जाकर अश्लीलता का प्रदर्शन किया जाता है. यदि कोई जोड़ा सड़क, होटल, मन्दिर में मिलेगा तो उसको महासभा के लठ्ठ का सामना करना होगा.
ये भी पढ़ेंः डोप टेस्ट में फेल होने के बाद रेसलर दिव्या काकरान का बड़ा बयान, कहा- ये मेरे करियर को बर्बाद करने की साजिश