श्रीनगर: गढ़वाल विवि में बीए पांचवे सेमेस्टर के छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस होने के कारण विवि से संबंधित सभी केंद्रों में होने वाली हिंदी की परीक्षा को निरस्त किया गया. इधर हिंदी परीक्षा में प्रश्न पत्र सिलेबस से हटकर बनाने पर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया और इसे विवि की लापरवाही बताया. वहीं अब पेपर छह जनवरी को होगा.
नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को स्थानीय बोली भाषाओं से रूबरू कराने के लिए लोकभाषा व लोक साहित्य को पाठ्यक्रम में जोड़ा तो गया है. छात्रों का आरोप है कि जब परीक्षा देने बैठ रहे हैं तो उन्हें पाठ्यक्रम से हटकर प्रश्न दिए जा रहे हैं. एनईपी के तहत लागू नए पाठ्यक्रम के बजाए छात्रों को पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार किया जा रहा है. मंगलवार को विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में हिंदी की परीक्षा दे रहे छात्रों ने परीक्षा देने से इंकार कर दिया और गलत प्रश्न पत्र को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.