विकासनगर: जौनसार बावर के बोहरी गांव में ग्यास पर्व पर भगवान परशुराम और मां रेणुका की डोली को प्राकृतिक देव पाणी के पास स्नान करवाया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने देव डोली के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के लोक गायक कुलदीप शर्मा ने शानदार गीत गाए. उनके गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. कुलदीप शर्मा ने भक्ति गीतों के साथ हिमाचली, जौनसारी गीतों से लोगों को नाचने पर विवश कर दिया.
बता दें कि देहरादून जिले के जौनसार बावर के बोहरी गांव स्थित भगवान परशुराम का प्राचीन मंदिर है. यहां हर साल ग्यास पर्व देव उठावनी एकादशी से एक दिन पहले भगवान परशुराम मंदिर में रात्रि जागरण होता है. एकादशी के दिन ग्यास पर्व पर मंदिर के गर्भगृह से परशुराम और मां रेणुका की डोली विधि पूर्वक स्नान के लिए बाहर निकाली जाती है. जिसके बाद देवता के जयकारों और ढोल दमाऊं की थाप पर गांव से थोड़ी दूरी पर प्राकृतिक स्रोत देव पाणी पर स्नान करवाया जाता है. इस दौरान देव डोलियों के दर्शन को हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. उसके बाद देव डोलियों को मंदिर में विराजमान किया जाता है.