शिमला: हिमाचल प्रदेश में बच्चों का रीडिंग लेवल देश में सबसे बेहतर आंका गया है. हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य केरल जैसे राज्यों को भी मात दी है. राज्य के सरकारी स्कूलों में थर्ड क्लास के 46.6 प्रतिशत छात्र-छात्राएं आसानी से दूसरी कक्षा की पाठ्य-पुस्तकों को पढ़ लेते हैं. यह दावा भारत सरकार द्वारा अनुबंधित एनुअल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन (ASER) की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट में किया गया.
भारत सरकार के असर कार्यक्रम के मुताबिक पूरे देश में थर्ड क्लास के औसत मात्र 23.4 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही सेकेंड क्लास की पुस्तकें पढ़ पाते हैं जबकि हिमाचल में यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुना है. ये जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक राजेश शर्मा ने दी है.
हिमाचल में साल 2022 में तीसरी कक्षा के मात्र 23 प्रतिशत छात्र ही दूसरी क्लास की पाठ्य पुस्तकें पढ़ पा रहे थे. मगर साल 2024 में दोगुना से भी ज्यादा बच्चे ऐसा कर पा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना काल में छात्रों के रीडिंग लेवल में बहुत ज्यादा गिरावट आ गई थी लेकिन साल 2024 में इसमें सुधार आया है.