हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के नेरवा से सटे उत्तराखंड में सड़क हादसा, तीन की मौत, एक गंभीर - Shimla Road Accident - SHIMLA ROAD ACCIDENT

Shimla Road Accident: शिमला स्थित नेरवा से सटे उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे में दो की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के समय हो गई. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Shimla Road Accident
शिमला के नेरवा से सटे उत्तराखंड में सड़क हादसा घायलों को रेस्क्यू करती एसडीआरएफ की टीम (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 11:03 AM IST

शिमला:सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला शिमला के नेरवा से सटे उत्तराखंड की है. जहांं बीती रात एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें पिकअप में सवार हिमाचल के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज सिविल अस्पताल कालसी में हो चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उत्तराखंड के हरिपुर कोटी इछाड़ी सड़क पर हुई. दुर्घटना उस दौरान हुई जब नेरवा के चार लोग पिकअप में सवार होकर उत्तराखंड के विकासनगर से वापस घर की ओर लौट रहे थे. इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर टौस नदी में जा गिरी.

हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के कालसी थाना से पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. SDRF की टीम ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला. तीनों की पहचान शिमला जिला के नेरवा क्षेत्र निवासी के रूप में की गई. यह घटना बीती रात आठ बजे के करीब की बताई जा रही है. देर रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. इस हादसे में पिकअप नंबर HP 08-A-5397 हादसे का शिकार हुई है. सूचना के अनुसार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. पुलिस के अनुसार, मरेने वालों की पहचान रोहित धोपटा और प्रांजल के रूप में हुई है. जबकि तीसरा नेपाली मूल का बताया जा रहा है. इस हादसे में सूचित गंभीर रूप से घायल हुआ है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में टैक्सी-स्कूटी की जोरदार टक्कर, क्रिकेटर सुरेश रैना के ममेरे भाई समेत 2 की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:शिमला के ठियोग में खाई में गिरी कार, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details