हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 1000 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के एक पद की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस एक पद के लिए आयोग को कुल 22243 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 3883 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. दस्तावेजों के मूल्यांकन के बाद इस पद के लिए अभ्यर्थी अजय कंवर का चयन हुआ है. यह पद हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में भरा जाएगा.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड जेओए आईटी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस एक पद के लिए अजय कंवर का सिलेक्शन हुआ है. राज्य चयन आयोग हमीरपुर सचिव विक्रम महाजन ने कहा, "पोस्ट कोड 1000 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर नतीजा देख सकते हैं. पोस्ट कोड 1000 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के एक पद की परीक्षा का नतीजा घोषित कर किया गया है. इस पद के लिए अभ्यर्थी अजय कंवर का चयन हुआ है.