शिमला:हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न विभागों में समाप्त किये जा रहे पदों और लंबित पड़े डीए व एरियर सहित ओपीएस व अन्य मांगों को लेकर शिमला में बैठक का आयोजन किया. कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा, विद्युत, परिवहन, विश्वविद्यालय व अन्य विभागों के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक में लंबे समय से लंबित पड़े डीए, एरियर, विद्युत व बोर्ड निगमों में ओपीएस देने की मांग पर मंथन किया गया. महासंघ ने विभिन्न विभागों में पदों को समाप्त करने पर विरोध जताया. बैठक में चर्चा कर यह निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर महासंघ सरकार को बजट सत्र से पहले मांग पत्र सौंपेगा साथ ही विद्युत बोर्ड में समाप्त किये जा रहे पदों को लेकर कर्मचारियों द्वारा आयोजित महापंचायत में महासंघ के पदाधिकारी भाग लेकर विद्युत कर्मियों की मांगों का समर्थन करेंगे.
60 साल की जाए रिटायरमेंट आयु