ऊना:गगरेट विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत दर्ज करने वाले राकेश कालिया चौथी बार विधानसभा की दहलीज पार करेंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को बड़े अंतर से मात देकर जीत दर्ज की है. जनता को चैतन्य शर्मा का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ना रास नहीं आया. जनता दबे स्वर से ही सही लेकिन ये बात बोल रही थी कि विधानसभा का उपचुनाव उनके ऊपर थोपा गया है. जनता ने इसका जवाब अपने वोट से दे भी दिया.
इधर जीत के ऐलान के बीच पीजी कॉलेज ऊना के मतगणना केंद्र में पहुंचे राकेश कालिया का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ किया. राकेश कालिया की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने अपनी जीत को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत बताया. उन्होंने कहा कि गगरेट की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर मतदान किया है. राकेश कालिया ने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिया. इसके साथ उन्होंने पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता को भ्रष्टाचारी करार देते हुए उनके खिलाफ तमाम मामलों की जांच का ऐलान भी किया.