शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित उपनगर संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला देश भर में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण पर सुक्खू सरकार के दो मंत्री अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने इस मुद्दे पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मस्जिद के अवैध निर्माण के लिए पूर्व की भाजपा की जयराम सरकार को दोषी ठहराया हैं. दोनों ही मंत्रियों ने भाजपा की पूर्व सरकार पर मस्जिद के अवैध निर्माण के लिए फंडिंग किए जाने का भी आरोप लगाया है.
प्लानिंग हेड से हुई है 2 लाख की फंडिंग:कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर भाजपा को घेरा है. अनिरुद्ध ने कहा, "प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी और शिमला शहर से विधायक सुरेश भारद्वाज शहरी विकास मंत्री थे तो उस समय प्लानिंग हेड से मस्जिद के अवैध निर्माण के लिए दो लाख की फंडिंग की गई थी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जानकारी मिली है कि नेता प्रतिपक्ष ने भी उस समय मस्जिद के लिए 12 लाख रूपये दिए थे.
भाजपा पर भारी पड़ेगा अवैध निर्माण का मुद्दा:अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दूसरे राज्य में चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा मस्जिद के अवैध निर्माण को राजनीति रंग देना दे रही हैं. ताकि इस मुद्दे को चुनाव होने वाले राज्यों में भुनाया जा सके. लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है. संजौली में 2019-20 में जिस समय मस्जिद का अवैध निर्माण हुआ था, उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी. उनके समय में ही मस्जिद का अवैध निर्माण हुआ है.