हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गजब हो गया! बैल चलकर पहुंच गया दूसरी मंजिल के सैलून में... उसके बाद बुलानी पड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी - Bull enters inside Salon

आप कभी ये सोच सकते है कि क्या कोई बैल सीढ़ियों से चलकर किसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पहुंच सकता है. ऐसा ही कुछ मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित सिनेमा चौक के पास हुआ. जहां बैल चलकर एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक सैलून में घुस गया. उसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पढ़िए पूरी खबर...

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 8:31 PM IST

BULL REACHED 2ND FLOOR OF BUILDING
दूसरी मंजिल पर सैलून में घुसा बैल

दूसरी मंजिल पर सैलून में घुसा बैल

मंडी:मंडी जिला के सुंदरनगर में बेसहारा पशुओं के आतंक से जनता परेशान है. ताजा मामला सुंदरनगर शहर के सिनेमा चौक के पास का है. यहां स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में एक बैल चढ़ गया और एक सैलून में जा घुसा. उसके बाद क्या था, लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सभी ये सोचने लगे आखिरकार ये बैल यहां तक पहुंचा कैसे? लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि बैल दूसरी मंजिल पर पहुंच गया है.

कुछ देर के बाद लोग ठंडे दिखाकर या फिर पानी छिंटकर बैल को भगाने की कोशिश करने लगे. बहुत प्रयास के बाद भी बैल टस से मस नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब बैल को भगाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगानी पड़ी. गाड़ी आने के बाद भी कड़ी मशक्कत से बैल को सैलून से बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे सुरक्षित नीचे पहुंचाया गया. बैल के बाहर निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बैल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद क्या था ये खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. अब इस पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.

संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश सचिव सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने बताया कि बेसहारा पशुओं के कारण व्यापारियों सहित बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से बेसहारा पशु बाजार के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पूरी तरह से सक्रिय है. जिस कारण आम जनता मुश्किल में है. कई बार प्रशासन को भी इसे लेकर शिकायत की गई. उसके बाद भी समस्या का हल नहीं हो पाया. सुरेश कौशल ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन बेसहारा पशुओं के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई तो व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा.

ये भी पढ़ें:कंगना के रोड शो में फिसला जयराम ठाकुर का पैर, सड़क पर गिरे धड़ाम, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया

Last Updated : Apr 20, 2024, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details