हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी ITI चौक पर चलते-चलते ऑटो में लगी आग, पूरी तरह जलकर राख - Himachal News

HIMACHAL LIVE NEWS UPDATE
मंडी में ऑटो में लगी आग

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 11:44 AM IST

Updated : May 18, 2024, 2:58 PM IST

14:39 May 18

मंडी में ऑटो में लगी आग

चलते-चलते अचानक ऑटो में भड़की आग

मंडी शहर के बीचो-बीच आईटीआई चौक पर अचानक चलते ऑटो में आग लग गई. बताया जा रहा है कि चलते-चलते ऑटो में शॉर्ट सर्किट हो गया और ऑटो में आग लग गई. जैसे ही ऑटो चालक सुधीर कुमार को आग लगने का आभास हुआ, उसने ऑटो को रोककर आईटीआई गेट के सामने खड़ा कर दिया. देखते ही देखते ऑटो धूं-धूं कर जलने लगा.

मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के 10 मिनट के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब-तक आग पर काबू पाया जा चुका था. वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम ने भी मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय दुकानदार प्रवीण कुमार ने बताया कि रेत और पानी फेंक कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

11:27 May 18

1 दिन में तीन जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

शिमला:हिमाचल प्रदेश में 12 दिन बाद लोकसभा और विधानसभा की 6 सीटों पर मतदान होना है. जिसके चलते चुनावी सक्रियता बढ़ गई है. इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौर पर मौजूद हैं. भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि आज नड्डा तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

जेपी नड्डा आज कांगड़ा के फतेहपुर, चंबा और सोलन के अर्की में जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा फतेहपुर में 11 बजे है, दूसरी जनसभा चंबा में दोपहर 1 बजे है और तीसरी जनसभा सोलन के कुनिहार में 3:30 बजे आयोजित है. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा की रैली के बाद चुनाव प्रचार को तेजी मिलेगी और कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का प्रसार होगा.

ये भी पढे़ं: सीएम सुक्खू ने उठाया स्टार प्रचारक का जिम्मा, प्रदेशभर में कर रहे धुंआधार सभाएं, निशाने पर बागी

Last Updated : May 18, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details