कुल्लू:जिले में नशा तस्करों पर पुलिस की कारवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस थाना बंजार की टीम ने 02 युवकों के कब्जे से चरस जब्त की है. पुलिस ने चरस को कब्जे में ले लिया है. अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम इलाके में नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान चियुटा पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान गाड़ी (HP35-1512) को पुलिस ने चेक किया. गाड़ी में सुरेश कुमार (30 वर्ष) और बिटू (29 वर्ष) बैठे थे. पुलिस की टीम ने शक के आधार पर दोनों से पूछताछ की. इसी क्रम में पुलिस को एक किलो 463 ग्राम चरस होने की बात सामने आई. पुलिस ने उक्त चरस को जब्त कर किया. दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. खुलासे के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.