धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में जहां हमीरपुर जिले की रिद्धिमा शर्मा स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं, प्रदेश की कांगड़ा जिले की कृतिका शर्मा सेकेंड स्टेट टॉपर हैं. उन्होंने 700 में से 698 अंक हासिल किए हैं.
कृतिका शर्मा बनी सेकेंड स्टेट टॉपर: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट और सेकेंड टॉपर भी लड़कियां ही रही हैं. हमीरपुर की रिद्धिमा शर्मा स्टेट टॉपर हैं. वहीं, कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की छात्रा कृतिका शर्मा दूसरे स्थान पर रही. कृतिका ने 700 में से 698 अंक पाया है. कृतिका ने 99.71 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कृतिका के इस उपलब्धि पर उनका परिवार, शिक्षक और कांगड़ा जिला गौरवान्वित हैं.
अपनी सफलता के लिए शिक्षकों का जताया आभार: अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करती हुई कृतिका शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूरे हिमाचल में 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि मूझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं सेकेंड टॉपर हूं. कृतिका अपनी इस उपलब्धि के लिए स्कूल चैयरमैन अंकू सर और स्कूल प्रिसिंपल निशा गुलेरिया का धन्यवाद किया. कृतिका ने अपनी सभी शिक्षकों का भी आभार जताया.