हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिता दुकानदार, ट्यूशन के लिए पैसे नहीं, फिर भी मेहनत से बनीं 2nd टॉपर, सुनिए कृतिका की जुबानी Inspirational कहानी - HPBOSE 10th board Topper - HPBOSE 10TH BOARD TOPPER

HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा जिले की कृतिका शर्मा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 700 में से 698 अंक हासिल किया है. कृतिका 12वीं की परीक्षा में भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के साथ भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं. पढ़िए पूरी खबर....

हिमाचल 10वीं बोर्ड सेकेंड टॉपर कृतिका शर्मा
हिमाचल 10वीं बोर्ड सेकेंड टॉपर कृतिका शर्मा ((ETV Bharat))

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 3:46 PM IST

Updated : May 7, 2024, 4:41 PM IST

कांगड़ा जिले की कृतिका शर्मा बनी 2nd टॉपर ((ETV Bharat))

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में जहां हमीरपुर जिले की रिद्धिमा शर्मा स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं, प्रदेश की कांगड़ा जिले की कृतिका शर्मा सेकेंड स्टेट टॉपर हैं. उन्होंने 700 में से 698 अंक हासिल किए हैं.

HPBOSE 10th बोर्ड मेरिट लिस्ट (HPBOSE Board)

कृतिका शर्मा बनी सेकेंड स्टेट टॉपर: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट और सेकेंड टॉपर भी लड़कियां ही रही हैं. हमीरपुर की रिद्धिमा शर्मा स्टेट टॉपर हैं. वहीं, कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की छात्रा कृतिका शर्मा दूसरे स्थान पर रही. कृतिका ने 700 में से 698 अंक पाया है. कृतिका ने 99.71 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कृतिका के इस उपलब्धि पर उनका परिवार, शिक्षक और कांगड़ा जिला गौरवान्वित हैं.

हिमाचल 10वीं बोर्ड सेकेंड टॉपर कृतिका शर्मा ((ETV Bharat))

अपनी सफलता के लिए शिक्षकों का जताया आभार: अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करती हुई कृतिका शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूरे हिमाचल में 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि मूझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं सेकेंड टॉपर हूं. कृतिका अपनी इस उपलब्धि के लिए स्कूल चैयरमैन अंकू सर और स्कूल प्रिसिंपल निशा गुलेरिया का धन्यवाद किया. कृतिका ने अपनी सभी शिक्षकों का भी आभार जताया.

कृतिका शर्मा अपने परिजनों और शिक्षक के साथ ((ETV Bharat))

'पेरेंट्स ने किया बहुत ज्यादा स्पोर्ट': कृतिका ने कहा मैं स्पेशली अपने पेरेंट्स को थैंक्स कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इतना ज्यादा स्पोर्ट किया. मेरे पापा दुकान में काम करते हैं. मेरे पापा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी कि वो मुझे ट्यूशन भी पढ़ा सकें. ऐसे में मैंने खुद से पढ़ाई की और जमकर मेहनत की. जो भी मेरे शिक्षकों ने मुझे पढ़ाया था. वो घर जाकर भी मैं रिवीजन करती थी. अगर आप सक्षम हो तो कुछ भी कर सकते हो. इसके लिए खूब मेहनत की जरूरत होती है. वहीं उन्होंने कहा कि मैं प्लस टू में भी मेरिट में आना चाहती हूं और मेहनत से पढ़ाई करके आगे सीए बनना चाहती हूं.

कांगड़ा जिले की कृतिका शर्मा बनी 2nd टॉपर ((ETV Bharat))

10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की बेटियों ने साबित कर दिया कि वे किसी से भी कम नहीं है. राज्य में 92 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है. जिसमें 71 लड़कियों ने मेरिट लिस्ट में कब्जा जमाया है. जबकि 21 लड़के ही इस मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना पाए हैं.

ये भी पढ़ें:शाबाश ! HP बोर्ड 10वीं की टॉपर से मिलिए, 700 में से 699 अंक किए हासिल

ये भी पढ़ें:HP बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों का बोलबाला, सरकारी स्कूल पिछड़े

Last Updated : May 7, 2024, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details