हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोदी 3.0 में नहीं मिली अनुराग ठाकुर को एंट्री, जब मीडिया ने पूछा सवाल तो.... कही ये बात - ANURAG ON MODI CABINET MINISTERS

Anurag Thakur reaction on Modi Cabinet: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. वहीं, हिमाचल से जेपी नड्डा को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. ऐसे में इस बार मंत्री नहीं बनाये जाने को लेकर मीडिया के सवालों पर अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 9:53 AM IST

अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)

शिमला: 9 जून को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही कई सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, इस बार मोदी सरकार के पिछले दो बार के कार्यकाल में रहे कई कैबिनेट मंत्री को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. जिसमें हमीरपुर से लगातार 5वीं बार सांसद बने अनुराग ठाकुर को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. उनके बदले हिमाचल से जेपी नड्डा को इस बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

मोदी मंत्रिमंडल में नहीं मिली अनुराग ठाकुर को एंट्री: लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही भाजपा को देशभर में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली हो, लेकिन एनडीए को मिले बहुमत के दम पर नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 9 जून को हुए शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने एक बार फिर से मंत्री पद की शपथ ली तो कई नये चेहरे मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए. वहीं, कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों का इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. इस बार अनुराग ठाकुर को मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बनाया गया.

अनुराग ठाकुर ने लगातार 5वीं बार चुनाव जीता: 9 जून को प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण के दौरान मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर को सभी की नजरें तलाशती रही है. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में मंच से नीचे दर्शक दीर्घा में बैठे अनुराग को देखकर सभी अचंभित रह गए. क्योंकि अनुराग ठाकुर पिछले दो बार मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने लगातार 5वीं बार लोकसभा का चुनाव जीता है. वहीं, वह हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बेटे भी हैं.

मीडिया के सवालों पर अनुराग ने दिया जवाब: वहीं, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद अनुराग ठाकुर से मीडिया ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इसका मुस्कुराते हुए जवाब दिया. अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनायें और बधाई देता हूं. साथ ही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जो भी मंत्री बने हैं, उन सभी को हार्दिक शुभकामनायें. अगले पांच सालों में पीएम मोदी शानदार काम करें और देश को आगे बढ़ाये".

मोदी 3.0 में शामिल सभी मंत्री को दी बधाई: वहीं, जब मीडिया ने पूछा कि मोदी मंत्रिमंडल में सभी का ध्यान रखा गया है और नये चेहरे भी शामिल किए गए हैं. जिसके जवाब में उन्होंने कहा सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की जो रफ्तार है काम करने की और शानदार काम उन्होंने बीते 10 सालों में किया है. उससे आगे बढ़कर अगले पांच सालों में विकास कार्य करना है. सभी को ढेरों शुभकामनायें.

पीएम मोदी को अनुराग ठाकुर ने दी शुभकामनायें: नवनिर्वाचित सांसज अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी है. अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में लिखा, "नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. आपका नेतृत्व और दूरदर्शिता राष्ट्र को प्रेरित करती रहेगी. आज शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को शुभकामनायें. हम सब मिलकर प्रगति, नवाचार और विकास के दौर की आशा करते हैं".

अनुराग ठाकुर का राजनीति सफर:बता दें कि अनुराग ठाकुर बीजेपी नेताओं और सांसदों में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से 5वीं बार जीत हासिल की है. वहीं, मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 2008 में हमीरपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में अनुराग ठाकुर ने पहली बार जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 2008, 2009, 2014, 2019 में लगातार जीत हासिल की. जिसकी वजह से केंद्र की राजनीति में उनका कद हर जीत के साथ-साथ बढ़ता चला गया.

मोदी सकार के पिछले दो कार्यकाल में अनुराग रहे मंत्री: यहीं वजह रही कि जब 2014 में पहली बार मोदी सरकार बनी तो उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया. पहले कार्यकाल में उन्होंने वित्त और कॉरपोरेट मामलों का केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया. वहीं, जब 2019 में मोदी सरकार की फिर से सरकार बनी तो उनका कद और बढ़ गया. इस बार उन्हें सुचना एवं प्रसारण, युवा एवं खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. ऐसे में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी उनकी भागीदारी तय मानी जा रही थी, लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिला और हिमाचल से जेपी नड्डा को मंत्री बनाया गया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल को फिर प्रतिनिधित्व, JP नड्डा मोदी 3.0 में शामिल, दूसरी बार केंद्र सरकार में बने मंत्री

Last Updated : Jun 10, 2024, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details