हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी बस, 34 घायल, नौ की हालत गंभीर - Hamirpur Bus Accident

Hamirpur Bus Accident: हमीरपुर के टियाले दा घाट के पास बस दुर्घटना में 34 लोग घायल हो गए. घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें नौ की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Hamirpur Bus Accident
हमीरपुर में पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी बस

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 11:52 AM IST

हमीरपुर:एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के बस भोटा से 2 किलोमीटर दूर टियाले दा घाट के पास शनिवार (13 अप्रैल) की रात 8:15 के करीब बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सामने से ओवरटेक कर रही कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. कार को बचाने के लिए बस चालक ने बस को बिन तरफ मोड़ दिया, जिससे बस पहाड़ी से जा टकराई. हादसे में 34 लोग घायल हो गए है. इसमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है.

यह बस, बस स्टैंड हमीरपुर से वृंदावन के लिए रात को 7:45 बजे निकली थी. 8:15 के करीब भोटा से 2 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त ड्राइवर कंडक्टर समेत बस में 50 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टियाले दा घाट के पास तीखे मोड़ पर अचानक से एक कार ओवरटेक करते हुए बस के आगे से आ गई. जिसे बचान में यह हादसा हुआ. जब चालक ने गाड़ी को बाएं तरफ मोड़ दिया तो झटका के साथ गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के चालक को गंभीर चोटे लगी हैं. बस के स्टेरिंग को काटकर चालक को बस से निकाला गया है. घायलों को भोटा अस्पताल में एंबुलेंस के जरिए लाया गया.

वहीं इस दौरान कुल 31 घायल यात्री अस्पताल में पहुंच गए, जिनमें से 6 को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि तीन घायल यात्री सीधे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ही ले गए हैं. मतलब नौ लोगों का इलाज हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. मौके पर पुलिस सहायता कक्ष भोटा के एएसआई राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य किया है. इस दौरान भोटा व्यापार मंडल के प्रधान शशि शर्मा की अगुवाई में स्थानीय व्यापारियों ने भी घायलों की काफी मदद की है. यहां पर रात के समय सिर्फ एक डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात था, जिस वजह से घायलों के उपचार में अधिक दिक्कत आई है.

स्टॉफ की कमी के चलते घायल यात्रियों के उपचार में मेडिकल स्टॉफ को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. हमीरपुर तहसीलदार सुभाष कुमार ने कहा घायल को फौरी राहत दी जा रही. उन्होंने कहा कि मौके पर राहत और बचाव कार्य किया गया है. घायलों में नीरज, पुनीत, अनिल, चारू, मानव, सुमन, रोहित, शशि पाल, अशोक, वीना, शकीना, मोहम्मद, रोहित, साहिल, सुमित, अनीता समेत 34 लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 यात्री घायल, टांडा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

Last Updated : Apr 14, 2024, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details