हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट भरेगी उड़ान - Bhuntar to Dehradun Flight Service

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 5:12 PM IST

Flight service started from Bhuntar Airport to Dehradun: हिमाचल प्रदेश के भुंतर हवाई अड्डा से दिल्ली और अमृतसर के बाद अब देहरादून के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है. अब भुंतर हवाई अड्डा से देहरादून के लिए सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट उड़ान भरेंगी.

भुंतर हवाई अड्डा से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू
भुंतर हवाई अड्डा से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू (FILE)

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केजिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा में अब दिल्ली, अमृतसर के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है. मंगलवार को देहरादून से कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट के लिए पहली उड़ान हुई. वहीं, भुंतर हवाई अड्डा में पहुंचने पर विमान का फायर टेंडर की बौछारों के साथ स्वागत किया गया.

भुंतर हवाई अड्डा से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू (ETV Bharat)

देहरादून से कुल्लू के लिए 46 यात्रियों ने एटीआर 72 विमान में उड़ान भरी. तो वही कुल्लू से देहरादून के लिए भी 13 यात्री इसमें रवाना हुए. ऐसे में हफ्ते के तीन दिन एटीआर 72 विमान की सेवा सैलानियों को मिलेगी और अब दिल्ली, अमृतसर के साथ-साथ सैलानी देहरादून का भी रुख कर सकेंगे.

यह हवाई उड़ान मंगलवार, वीरवार और शनिवार को चलाई जाएगी. सुबह 8:30 बजे यह विमान भुंतर हवाई अड्डा से देहरादून के लिए उड़ान भरेगी. ऐसे में इस हवाई सेवा के शुरू होने से अब कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे और लोगों को भी देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अन्य जगहों पर जाने में काफी आसानी होगी.

कुल्लू मनाली हवाई अड्डा के निदेशक सिद्धार्थ कदंब और अन्य कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ इस हवाई सेवा का स्वागत किया गया. निर्देशक सिद्धार्थ कदंब ने बताया कि कुल्लू मनाली हवाई अड्डा देहरादून से भी जुड़ गया है. इससे पहले यहां से दिल्ली और अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, पुलिस भर्ती में भी बढ़ाई आयु सीमा

Last Updated : Jun 18, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details