हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब POK से उठ रही भारत में शामिल होने की मांग, 370 हटने के बाद बदली कश्मीर की तकदीर: जयराम - Jairam Thakur on POK - JAIRAM THAKUR ON POK

सिराज में जनसभा संबोधित करने दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग भारत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं. वहां के लोग भी कह रहे हैं कि उन्हें भी नरेन्द्र मोदी जैसे क्षमतावान और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यता है. आने वाले समय में पीओके के लिए भारतीय जनता पार्टी की क्या प्रतिबद्धता है, उसे हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है.

Jairam Thakur
जनसभा को संबोधित करते जयराम ठाकुर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:16 PM IST

मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सिराज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा सिराज विधानसभा मंडी संसदीय क्षेत्र में आती है और ये उनका गृह विधानसभा क्षेत्र है. चुनाव प्रचार के लिए पूर्व सीएम कई दिनों से मंडी में डेरा डाले हुए हैं. मतदान की तारीख नजदीक आते ही बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है.

सिराज में जनसभा के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग भारत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं. वहां के लोग भी कह रहे हैं कि उन्हें भी नरेंद्र मोदी जैसे क्षमतावान और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है. आने वाले समय में पीओके के लिए भारतीय जनता पार्टी की क्या प्रतिबद्धता है, उसे हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है. उससे ज्यादा उन विषय पर कुछ कहने की आवश्यकता नहीं हैं. क्योंकि देश और दुनिया के लोग जानते हैं कि जो नरेंद्र मोदी कहते हैं, वह जरूर करते हैं. अनुच्छेद 370 के समाप्त किए जाने के बाद से कश्मीर में शांति बहाल हो गई है. जिस घाटी में कभी खौफ का साया था, जो घाटियां वीरान पड़ी थीं, आज उसमें सुकून पाने के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि विकास के लिए दशकों से उपेक्षित रहे कश्मीर में दस साल में विकास की बयार बही है. अब कश्मीर की पहचान ही बदल गई. यह सब देश-प्रदेश के लोगों के वोट की वजह से ही संभव हुआ. इसी तरह के बदलाव और विकास को गति देने के लिए मोदी बहुत जरूरी हैं. उनका तीसरा कार्यकाल विकास की दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा. मोदी ने देश में ऐतिहासिक विकास की गारंटी दी है. देश की सीमाओं को अक्षुण्ण रखने, देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के साथ सबके साथ और सबके विकास की गारंटी दी हैं. इस पर देशवासियों को पूर्ण विश्वास है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में प्रदेशवासियों के साथ जिस प्रकार का बर्ताव किया है, जिस तरह विकास को ठप करने का काम किया गया है, उसका जवाब कांग्रेस को मिल जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह समय देश के लिए सिर्फ नेतृत्व चुनने का ही नहीं, देश के भविष्य को चुनने का भी समय हैं. इस देश में एक तरफ नरेंद्र मोदी जैसा नेता हैं, जिनके लिए सभी देशवासी ही परिवार हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपने ही परिवार के हितों को सर्वस्व समझने वाले नेता और उनकी पार्टियां हैं.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी इटली में क्या खाती थीं, यह भी एक सवाल है: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details