हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के निजी अस्पताल में ईडी की छापेमारी, आयुष्मान भारत योजना में धांधली के आरोप - Una ED Raid - UNA ED RAID

ED Raid in Una District: ऊना जिले में आज सुबह एक निजी अस्पताल में ईडी द्वारा छापेमारी की गई. ईडी ने अस्पताल संचालक और एक अस्पताल कर्मचारी के घर पर भी दबिश दी. मामला आयुष्मान भारत योजना में धोखाधड़ी का है.

ED Raid in Una District
ऊना में ईडी की छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 12:56 PM IST

ऊना:प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आयुष्मान भारत योजना में धांधली के आरोपों को लेकर बुधवार सुबह ऊना जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में छापेमारी की. हालांकि ये छापेमारी सिर्फ अस्पताल परिसर ही नहीं, बल्कि इसके साथ-साथ अस्पताल संचालक के मेहतपुर-बसदेहड़ा स्थित घर और अस्पताल के ही एक कर्मचारी के पंजाब के नंगल स्थित घर में की गई. ये तीनों ही स्थान ऊना के एक ही अस्पताल से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. जिस पर आयुष्मान भारत योजना में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है.

श्री बांके बिहारी हेल्थकेयर में ईडी की छापेमारी

बुधवार सुबह डायरेक्टर ऑफ एनफोर्समेंट की तीन टीमों ने ऊना जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल संचालक के घर और अस्पताल के एक कर्मचारी के नंगल स्थित घर पर दबिश दी. जिला मुख्यालय के चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित निजी अस्पताल श्री बांके बिहारी हेल्थकेयर में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए कई दस्तावेजों को भी ईडी द्वारा खंगाला जा रहा है. वहीं, ईडी द्वारा अस्पताल के रिकॉर्ड के साथ-साथ अस्पताल संचालक और कर्मचारी के घर से भी कई चीजों को जब्त किया जा सकता है. वहीं, इस छापेमारी से जिलेभर में हड़कंप का माहौल है.

निजी अस्पताल में ईडी की छापेमारी (ETV Bharat)

2023 में किया था मामला दर्ज

मामला आयुष्मान भारत योजना की धांधली से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसके चलते 23 जनवरी 2023 को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भी धोखाधड़ी के आरोप में इस अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

कांगड़ा के भी दो निजी अस्पतालों में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय की इस छापेमारी में सिर्फ ऊना जिले का श्री बांके बिहारी हेल्थकेयर निजी अस्पताल ही नहीं, बल्कि कांगड़ा स्थित फोर्टिस और बालाजी अस्पतालों के नाम भी शामिल हैं. वहीं, इसमें हिमाचल प्रदेश के बड़े राजनीतिक चेहरों के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी है. इसमें कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा का भी नाम शामिल है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा साझा की जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर दिल्ली चंडीगढ़ सहित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू के करीब 19 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ईडी की छापेमारी, कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर पहुंचे ईडी के अफसर व कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details