हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महंगा हुआ डिपुओं में राशन, तेल के बाद अब आटा-चावल के भी बढ़े दाम - Himachal Ration Prices - HIMACHAL RATION PRICES

Himachal PDS Ration Price Hike: हिमाचल प्रदेश में डिपुओं में तेल अगस्त महीने से ही महंगा मिल रहा है. जबकि इस महीने से आटा और चावल के दाम भी बढ़ गए हैं. वहीं, लोगों में इस तरह से राशन में की गई बढ़ोतरी से खासी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि अब डिपुओं पर भी बाजार के दाम पर राशन मिल रहा है.

Himachal PDS Ration Price Hike
हिमाचल के डिपुओं में बढ़े राशन के दाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 12:43 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश सरकार की उचित मूल्यों की दुकान यानी राशन के डिपुओं पर मिलने वाले राशन के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. आटा-चावल के दामों में इसी महीने से बढ़ोतरी की गई है, जबकि तेल के दाम पिछले महीने से ही बढ़ा दिए गए थे. सुक्खू सरकार ने एपीएल के साथ-साथ बीपीएल कोटे के राशनकार्ड धारकों की दरों में भी बढ़ोतरी की है.

लोगों में नाराजगी

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा डिपो के राशन में की गई इस बढ़ोतरी से मंडी की जनता खुश नजर नहीं आ रही है. मंडी शहर के उपभोक्ताओं का कहना है कि तेल के दामों में अत्यधिक बढ़ोतरी हो गई है. बाजार में भी इसी कीमत पर तेल उपलब्ध है. उपभोक्ता तारा शर्मा, कुसुम और हरिप्रिया ने कहा कि सरकार राशन की गुणवत्ता पर ध्यान दे और निम्न वर्ग के लिए रियायतों को जारी रखे, ताकि सरकारी राशन से ऐसे परिवारों का गुजर-बसर सही ढंग से हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के सभी लोगों के बारे में सोचना चाहिए.

महंगा हुआ डिपुओं में राशन (ETV Bharat)

तेल हुआ महंगा

वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला मंडी के नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ने बताया कि तेल की नई दरें पिछले महीने से जबकि आटा और चावल की नई दरें इस महीने से लागू कर दी गई हैं. सरसों तेल पहले 113 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलता था, जोकि पिछले महीने से 123 रूपए प्रति लीटर कर दिया गया है. तेल के दाम एपीएल और बीपीएल के लिए एक जैसे ही हैं.

आटा-चावल के बढ़े दाम

इसके अलावा एपीएल कोटे में पहले आटा 9 रूपए 30 पैसे प्रति किलो की दर से मिलता था, उसमें अब 2 रूपए 70 पैसे की बढ़ोतरी करके 12 रूपए प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है. चावल पहले 10 रूपए में मिलता था, इसमें 3 रूपयों की बढ़ोतरी करके 13 रूपयों में दिया जा रहा है. बीपीएल श्रेणी को दिए जाने वाले एकस्ट्रा राशन की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. निर्धारित कोटे की दरों में कोई बदवाल नहीं किया गया है, लेकिन एकस्ट्रा राशन लेने की जो लिमिट तय की गई है, उसकी दरों में इजाफा किया गया है. बीपीएल श्रेणी को आटा पहले 7 रूपए प्रति किलो की दर से मिलता था, जिसमें 2 रूपए 30 पैसे की बढ़ोतरी करके 9 रूपए 30 पैसे कर दिया गया है. इसी तरह से चावल पहले 6 रूपए 85 पैसे प्रति किलो की दर से मिलते थे, जिसमें अब 3 रूपए 15 पैसों की बढ़ोतरी करके 10 रूपए प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से मिलेगी महंगी बिजली, 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर सब्सिडी बंद

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त पानी, ग्रामीणों को प्रति कनेक्शन चुकाने होंगे 100 रुपये

ये भी पढ़ें: दूध के दाम बढ़ते ही खुशी से खिले पशुपालकों के चेहरे, मंडी में रोजाना बढ़ी 20 हजार लीटर खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details