हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटकलों पर लगा विराम, कांग्रेस ने कांगड़ा से आनंद शर्मा का नाम देकर चौंकाया, हमीरपुर से सतपाल रायजादा पर मुहर - Himachal Congress Candidates

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय सीट पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने हमीरपुर सीट से सतपाल रायजादा और कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा को टिकट दिया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने आनंद शर्मा और सतपाल रायजादा को बधाई दी है.

Himachal Congress Candidate List
Himachal Congress Candidate List

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 10:17 PM IST

शिमला:आखिरकार हिमाचल में कांग्रेस की तरफ से बाकी दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को कांगड़ा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं, हमीरपुर सीट से सतपाल सिंह रायजादा का नाम ही फाइनल किया गया है. पहले रायजादा के नाम का अनौपचारिक ऐलान भी किया गया था, लेकिन बाद में कांग्रेस हाईकमान ने इस नाम को होल्ड कर दिया था. फिर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री का नाम चला. पार्टी के कुछ लोग ये भी चाहते थे कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी यहां यानी हमीरपुर से चुनाव लड़े. लेकिन बाद में सतपाल सिंह रायजादा के नाम पर ही मुहर लगी. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने आनंद शर्मा और सतपाल रायजादा को टिकट मिलने पर बधाई दी है.

Himachal Congress Candidate List

दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस की टिकट पर आनंद शर्मा व रायजादा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आनंद शर्मा वाया राज्यसभा ही केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे और मंत्री भी बने. वहीं, सतपाल सिंह रायजादा विधानसभा की सियासत में ही रहे हैं. रायजादा पहली बार चुनाव मैदान में हैं और उनके सामने भाजपा के महारथी कहे जाने वाले युवा नेता अनुराग ठाकुर हैं. अनुराग ठाकुर चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. एक और दिलचस्प तथ्य ये है कि कांग्रेस और भाजपा में इन दो सीटों पर राजपूत प्रत्याशी के समक्ष राजपूत और ब्राह्मण उम्मीदवार के सामने ब्राह्मण को उतारा गया है.

आनंद शर्मा का भी ये पहला लोकसभा चुनाव है. वे इससे पहले एक बार विधानसभा चुनाव लड़े हैं, लेकिन हार गए थे. कांग्रेस ने कांगड़ा में पहले आशा कुमारी और आरएस बाली को भी चुनाव मैदान में उतारने पर मंथन किया था. आरएस बाली ने तो हाईकमान को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कोई भी फैसला लेने से पहले उन्हें बताया जाए. वहीं, आशा कुमारी के नाम पर पार्टी के भीतर ही सहमति नहीं बन पा रही है. फिर बाद में आनंद शर्मा का नाम सामने आया. दो दिन से ये अटकलें चल रही थीं कि आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया जाएगा. अब इन अटकलों पर विराम लग गया है

ये भी पढ़ें:"चुनाव के बाद कभी नजर नहीं आता वीरभद्र सिंह का परिवार", भाजपा का विक्रमादित्य सिंह पर वार

Last Updated : Apr 30, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details