हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CAA का जगत नेगी ने किया विरोध, 'कुछ समुदाय के लोगों को होगा फायदा, दूसरे देशों से संबंध खराब होने का खतरा' - Jagat Singh Negi on CAA

Jagat Singh Negi Targeted Modi Govt Regarding CAA: हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने जो सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लाया है, इससे आने वाले समय में काफी दिक्कतें आने वाली हैं.

CAA का जगत नेगी ने किया विरोध
CAA का जगत नेगी ने किया विरोध

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 5:33 PM IST

CAA का जगत नेगी ने किया विरोध

शिमला:केंद्र सरकार ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही यह कानून देशभर में लागू हो गया है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. सीएए को लेकर हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने जो सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लाया है, इससे आने वाले समय में काफी दिक्कतें आने वाली हैं.

जगत सिंह नेगी ने कहा, "सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट में केवल कुछ समुदाय के ही लोगों को ही लिया गया है. जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. वहीं, केंद्र सरकार ने कट ऑफ डेट भी 31 दिसंबर 2014 रखी हैं. वहीं, इससे पहले से जो भारत में अन्य धर्म के लोग रह रहे हैं, उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और देश में माहौल भी खराब होगा. इसके साथ दूसरे देशों के साथ भी भारत के संबंध बिगड़ेंगे. पॉलिटिकल प्रताड़ना किसी भी धर्म के लोगों के साथ हो सकती है, लेकिन केंद्र सरकार केवल धर्म विशेष के लोगों को ही फायदा पहुंचाना चाहती है".

वहीं, हरियाणा में भाजपा द्वारा सीएम चेंज किए जाने पर भी कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, हरियाणा में मुख्यमंत्री को जनता में रोष के बाद बदला गया हैं. हरियाणा में खट्टर सरकार दस सालों से काम नहीं कर पाई है. ऐसे में लोगों के विरोध के बाद लास्ट मूवमेंट में सीएम बदल कर हालातों को ठीक करने का प्रयास किया गया है.जनता समझदार है, ऐसे में लोग अब जुमलेबाजी के झांसे में नहीं आएंगे. हिमाचल में चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र होगा, ये किसी ने सोचा भी नहीं था. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है.

ये भी पढ़ें:CAA पर भड़के मंत्री चंद्र कुमार, 'बंटवारे की राजनीति कर रही भाजपा, शिक्षण संस्थानों में तैनात किए जा रहे RSS प्रचारक'

Last Updated : Mar 13, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details