शिमला: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में वैसे तो चिकित्सक-मरीज अनुपात देश के अन्य राज्यों से बेहतर है, लेकिन ये विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से कम है. हिमाचल प्रदेश की अनुमानित 80 लाख से अधिक की आबादी के लिए इस समय महज 2677 डॉक्टर ही हैं. इस तरह प्रति हजार आबादी पर डॉक्टरों का अनुपात 0.33 है. यानी करीब 3000 लोगों पर एक डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार एक हजार की आबादी पर एक डॉक्टर होना चाहिए. यानी डब्ल्यूएचओ ने एक हजार की जनसंख्या पर एक डॉक्टर निर्धारित किया है. हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2011 की जनगणना व सालाना वृद्धि के आधार पर राज्य की आबादी का अनुमान लगाया गया है. ये अनुमानित आबादी 80 लाख, 16 हजार, 691 है. ये सारी जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सामने आई है.
MLA डॉ. जनकराज का सवाल
राजनीति में आने से पहले विख्यात न्यूरो सर्जन रहे डॉ. जनकराज, जो अब भरमौर से भाजपा विधायक हैं, ने इस बारे में सवाल किया था. डॉ. जनकराज जानना चाहते थे कि हिमाचल में चिकित्सक-मरीज अनुपात क्या है? उन्होंने जिलेवार जानकारी चाही थी. इस सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल की तरफ से बताया गया कि राज्य में कुल 2677 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक हजार की आबादी पर एक डॉक्टर निर्धारित किया है.
किस जिले में कितने डॉक्टर?
हिमाचल में इस समय 3000 लोगों पर एक डॉक्टर उपलब्ध है. हिमाचल में जिला शिमला में सबसे अधिक डॉक्टर हैं. जिला शिमला में 735 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं. आबादी के अनुपात में सबसे कम डॉक्टर जिला ऊना में हैं. यहां 118 डॉक्टर हैं. यहां की अनुमानित जनसंख्या 6,30,650 की आबादी है. जिला बिलासपुर में डॉक्टर्स की संख्या 98, चंबा में 129, हमीरपुर जिले में 152, किन्नौर में 62, जिला कुल्लू में 110, सिरमौर जिले में 144 व सोलन जिले में 187 डॉक्टर्स हैं. इसी प्रकार प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 539 व मंडी में 356 डॉक्टर्स हैं. लाहौल-स्पीति में महज 29 हजार से कुछ अधिक की आबादी है. इस आबादी के लिए 47 डॉक्टर्स हैं.
एक साल में डॉक्टर्स के 34 नए पद सृजित
डॉ. जनकराज ने इसी सवाल के एक अन्य हिस्से के जवाब में सरकार ने बताया कि एक साल की अवधि में राज्य में डॉक्टर्स के 34 नए पद सृजित किए गए हैं. इनमें से 30 पद आईजीएमसी शिमला व चार पद सिविल अस्पताल सुजानपुर में क्रिएट किए गए. सवाल के तीसरे हिस्से में स्वास्थ्य मंत्री के लिखित जवाब में बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किलाड़, होली, भरमौर व चूड़ी जिला चंबा में डॉक्टर्स के 27 पद सृजित हैं, लेकिन मात्र 13 पद ही भरे गए हैं. यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एमबीबीएस डॉक्टर्स के कुल क्रिएट किए गए पदों के मुकाबले राज्य में अधिक डॉक्टर्स हैं. राज्य में पूर्व सरकार के समय अतिरिक्त 500 डॉक्टर्स के पद क्रिएट किए गए हैं. हिमाचल में इस समय एम्स बिलासपुर समेत 6 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं. यहां हर साल सभी मेडिकल कॉलेजों में 750 सीटें एमबीबीएस डॉक्टर्स की हैं.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री जी युवा मुझसे पूछते हैं... उनकी आवाज CM के समक्ष रखी या नहीं: राजेंद्र राणा