शिमला: लाहौल घाटी की महिलाओं को 24 फरवरी से प्रति माह डेढ़ हजार रुपए की रकम इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि के तहत मिलना शुरू हो जाएगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में ये जानकारी दी. सीएम सुखविंदर सिंह ने शनिवार को पेश किए जाने वाले अपने दूसरे बजट में कई बड़ी घोषणाओं के संकेत भी दिए. बजट सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का सीएम ने जवाब दिया, लेकिन विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ. सीएम के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने बाद में वॉकआउट कर दिया.
इससे पूर्व अभिभाषण पर चर्चा में पक्ष और विपक्ष के कई सदस्यों ने भाग लिया. चर्चा का जवाब देते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कई विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस सरकार ने एक साल के कार्यकाल में संतोषजनक काम किया है. सीएम ने कहा कि राज्य में जिन महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अभी 1050 रुपए मासिक मिल रहे हैं, उन्हें भी 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. ये पेंशन की बढ़ी हुई राशि फरवरी 2024 से मिलेगी.
सीएम ने कहा कि राजस्व अदालतों के माध्यम से सालों से लंबित पड़े मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित हुआ है. सरकार ने राजस्व अदालतों के जरिए 90 हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया है. हिमाचल में पूर्व सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. जयराम ठाकुर सीएम थे और उनकी नाक के नीचे भर्तियों में धांधलियां होती रही. सीएम के जवाब के दौरान विपक्ष के सदस्य बीच में उन्हें टोकते रहे. इस पर सीएम ने हाजिरजवाबी का परिचय देते हुए सभी को निरुत्तर करने का प्रयास भी किया.
कांगड़ा से भेदभाव की बात विपक्ष की तरफ से की गई तो सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े जिला को पर्यटन राजधानी बनाया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार का काम शुरू होने वाला है. कांगड़ा में 13 करोड़ रुपए की लागत से हेलीपोर्ट भी बनाया जा रहा है. कांगड़ा जिला में प्रस्तावित चिडिय़ाघर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. सीएम ने अपने जवाब में ग्रीन एनर्जी स्टेट, ई-टैक्सी योजना व इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन जैसे प्रयासों का जिक्र किया. सीएम ने कहा कि ई-टैक्सी के लिए 1222 युवाओं के आवेदन आए हैं. इस महीने के आखिर तक सौ युवाओं को परमिट जारी कर दिए जाएंगे.
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल में 20 हजार रोजगार सृजित किए हैं. विभिन्न विभागों में 17636 भर्तियां की जा रही हैं. ओपीएस को लेकर विपक्ष के सदस्य जो गलतफहमियां फैला रहे हैं, सीएम ने उनका भी जवाब दिया. सीएम ने कहा कि बरसात में आई आपदा में विपक्ष का सहयोग नहीं मिला. राज्य सरकार ने अपने बूते 4500 करोड़ का राहत पैकेज दिया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी सरकार के कार्यों को गिना रहे थे कि विपक्ष ने उन पर झूठे आंकड़े देने और झूठ बोलने का आरोप लगा दिया. विपक्ष के सदस्य शोर करने लगे. सीएम ने कहा कि यदि वे झूठ बोल रहे हैं तो विपक्ष के सदस्य उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएं. विपक्ष के सदस्य कांगड़ा के साथ भेदभाव वाले बिंदु पर शोर करने लगे और फिर बाद में सदन से वॉकआउट कर गए. विपक्ष के वॉकआउट के बाद सीएम ने कहा कि भाजपा को सच सुनने में तकलीफ होती है. सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगी. साथ ही एक दशक में हिमाचल को देश का आत्मनिर्भर राज्य बनाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Himachal Budget 2024: बजट से कर्मचारी वर्ग को कई उम्मीदें, जानें किसकी क्या मांग