हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे कैप्टन रंजीत राणा ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने राजधानी दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की और विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कैप्टन रंजीत राणा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खास सिपहसलारों में शामिल थे. लेकिन एकाएक उन्होंने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.
कैप्टन रंजीत राणा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद अब सुजानपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी माना जा रहा है. कैप्टन रंजीत राणा पूर्व सैनिक है और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र राणा से मात्र 399 मतों से हार गए थे. लेकिन अबकी बार वह फिर से चुनाव मैदान में आए हैं. लेकिन इस बार वह कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.