हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 के BJP प्रत्याशी रणजीत राणा ने छोड़ी पार्टी, थामा कांग्रेस का हाथ, सुजानपुर से लड़ सकते हैं चुनाव - Ranjit Rana joins Congress - RANJIT RANA JOINS CONGRESS

Ranjit Rana Joins Congress: 2022 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे रणजीत राणा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने आज दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Ranjit Rana Joins Congress
रणजीत राणा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:35 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे कैप्टन रंजीत राणा ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने राजधानी दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की और विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कैप्टन रंजीत राणा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खास सिपहसलारों में शामिल थे. लेकिन एकाएक उन्होंने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.

कैप्टन रंजीत राणा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद अब सुजानपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी माना जा रहा है. कैप्टन रंजीत राणा पूर्व सैनिक है और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र राणा से मात्र 399 मतों से हार गए थे. लेकिन अबकी बार वह फिर से चुनाव मैदान में आए हैं. लेकिन इस बार वह कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

बता दें कि कैप्टन रंजीत राणा ने दो दिन पहले प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की थी. हालांकि, यह पूरी तरह गोपनीय मुलाकात थी. इस मुलाकात के बाद ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की पूरी पटकथा लिखी गई थी. आज जिस तरह से उन्होंने राजधानी दिल्ली में जाकर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की, उसी समय प्रदेश मुख्यमंत्री सुक्खू भी दिल्ली में ही थे.

हालांकि, ज्वाइनिंग के समय केवल हिमाचल के प्रभारी ने ही उनको पार्टी का पट्टा पहनते हुए दिखाई पड़े. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 2022 के भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया है. हालांकि सुजानपुर से टिकट के लिए उनके नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन वह अब चुनाव मैदान में आएंगे यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू ने मेरे पीछे लगाई CID, हिम्मत है तो जनता के बीच खुद रखें अपना पक्ष: सुधीर शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details