गाजीपुर :यूपी के कई जिलों में सरकारी स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. हाईटेंशन लाइन की वजह कई विद्यालयों में दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ऐसे में तमाम सरकारी स्कूलों के नौनिहाल मौत के साये में पढ़ाई करने को मजूबर हैं. गाजीपुर के कुछ सरकारी स्कूलों में ऐसा ही हाल है.
गाजीपुर में लगभग दो हजार प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल हैं. सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया के ऊपर से हाई टेंशन तार निकाले गए हैं. इन तारों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ता रहता है. बावजूद इसके किसी अधिकारी की नजर यहां दुर्घटना की संभावना की ओर नहीं जा रही है. यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं का कहना है कि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह मुद्दा उनके अलावा अभिभावकों ने भी उठाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है. बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ाई कर रहे हैं.