चंडीगढ़: मेरठ और दिल्ली में दौड़ने के बाद अब हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन की हरियाणा में एंट्री की तैयारी है. हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के लिए प्रदेश सरकार ने 34000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. अब डीपीआर को शहरी एवं आवास मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम होगा. इसके तैयार होने के बाद दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक का सफर आसान होगा.
9 स्टेशनों का होगा निर्माण: इस परियोजना के तहत हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के 9 स्टेशन बनेंगे. इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंच गांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा स्टेशन प्रस्तावित हैं. इससे हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र के लाखों लोगों को सफर में आसानी होगी.