हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब हरियाणा में भी दौड़ेगी हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन, 9 स्टेशनों का होगा निर्माण - HIGH SPEED NAMO BHARAT TRAIN

High Speed Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन की हरियाणा में एंट्री जल्द हो सकती है. इसके लिए हरियाणा में 9 स्टेशन बनेंगे.

High Speed Namo Bharat Train
High Speed Namo Bharat Train (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2025, 1:43 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 4:47 PM IST

चंडीगढ़: मेरठ और दिल्ली में दौड़ने के बाद अब हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन की हरियाणा में एंट्री की तैयारी है. हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के लिए प्रदेश सरकार ने 34000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. अब डीपीआर को शहरी एवं आवास मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम होगा. इसके तैयार होने के बाद दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक का सफर आसान होगा.

9 स्टेशनों का होगा निर्माण: इस परियोजना के तहत हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के 9 स्टेशन बनेंगे. इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंच गांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा स्टेशन प्रस्तावित हैं. इससे हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र के लाखों लोगों को सफर में आसानी होगी.

सराय काले खां से धारूहेड़ा तक चलेगी ट्रेन: नमो भारत ट्रेन के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद एक तरफ परिवहन सुविधाएं मजबूत होंगी, दूसरी तरफ सफर में लगने वाले समय में कटौती होगी. वहीं गुरुग्राम और रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास में भी इसकी अहम भूमिका रहेगी.

कॉरिडोर और स्टेशनों के लिए की गई भूमि की पहचान: नमो भारत ट्रेन के कॉरिडोर, स्टेशनों और डिपो के लिए आवश्यक भूमि की पहचान कर ली गई है. जैसे ही परियोजना को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलेगी. इस पर काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा दिल्ली पानीपत मेट्रो कॉरिडोर पर भी विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पलवल में दौड़ेगी मेट्रो, बल्लभगढ़ से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, हजारों-करोड़ों रुपये की लागत से शुरू होगा काम - PALWAL METRO CONNECTIVITY

Last Updated : Jan 8, 2025, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details