जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने आवारा कुत्तों की ओर से आए दिन बच्चों सहित अन्य लोगों पर हमले की बढ़ती घटनाओं पर गंभीरता दिखाई है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. अदालत ने मामले में अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल को अदालत का सहयोग करने के लिए न्यायमित्र नियुक्त किया है. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल ने यह आदेश इस संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अखबारों में आए दिन समाचार प्रकाशित होते है, जिसमें कुत्तों की ओर से राहगीरों पर हमले की जानकारी होती है. हाल ही में एक पांच साल के बच्चे पर हमला करने का समाचार भी प्रकाशित हुआ है. अदालत ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्हें जानकारी मिली की केरल में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए कानून बना है. अदालत ने कोर्ट में मौजूद महाधिवक्ता को कहा कि मामले को गंभीरता से देखे.