प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कौशाम्बी के अजय कुमार सरोज गैंग पर की गई कार्रवाई के मामले में अपर मुख्य सचिव गृह, तत्कालीन डीएम और एसपी को 30 सितंबर को सुनवाई के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी विनय कुमार गुप्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया.
हाईकोर्ट ने बीते तीन जुलाई के आदेश से एसडीएम मंझनपुर को याचिकाकर्ता की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा पेश करने का निर्देश दिया था. याची के खिलाफ कौशाम्बी के करारी थाने में साल 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे को याचिका में चुनौती दी गई है. एसडीएम ने हलफनामा दाखिल कर बताया कि, अजय कुमार सरोज गैंग लीडर है और अन्य सह अभियुक्त राहुल, विनय कुमार गुप्ता, राजाराम केसरवानी गैंग सदस्य हैं. डीएम की अनुमति से जांच की गई. अजय कुमार सरोज बाकरगंज माजरा गोराज का निवासी है. उसके नाम कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है. वह श्रमिक है. राहुल भी भूमिहीन है और पुणे में श्रमिक है. जबकी विनय कुमार गुप्ता अपने भाई के घर में उसके साथ रहता है. उसके पास एक बाइक है. राजाराम केसरवानी के पास दो ट्रैक्टर और एक बाइक है