उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म से पूरे समाज पर असर, रद्द नहीं कर सकते केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट - High Court News

आजमगढ़ की विशेष अदालत पाॅक्सो एक्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में समझौते के आधार पर केस नहीं रद्द की याचिका पर सख्त टिप्पणी की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि नाबालिग से दुष्कर्म का असर पूरी समाज को प्रभावित करता है. ऐसे अपराध शमनीय नहीं हो सकते. High Court News

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 7:54 PM IST

प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे को समझौते के आधार पर रद्द करने से इंकार करते हुए सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि विशेष कानून की आपराधिक कार्यवाही को पक्षकारों के बीच समझौते के आधार पर रद्द नहीं किया जा सकता. पाक्सो एक्ट के अपराध में नाबालिग की सहमति मान्य नहीं है. ऐसे मामलों में बाद में पीड़िता द्वारा किया गया समझौता आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इसी के साथ कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी के खिलाफ आजमगढ़ की विशेष अदालत पाक्सो एक्ट में चल रही आपराधिक कार्यवाही को समझौते के आधार पर रद्द करने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने संजीव कुमार की याचिका पर दिया है. याचिका में दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के आधार पर केस कार्यवाही रद्द करने की मांग की गई थी. याची का कहना था कि ऐसे ही फकरे आलम के केस में हाईकोर्ट ने समझौते के आधार पर पाक्सो एक्ट के केस की कार्यवाही रद्द कर दी थी. उसी आधार पर इस केस को भी रद्द किया जाए. कोर्ट ने कहा कि दोनों केस के तथ्यों में समानता नहीं है. दोनों के तथ्य अलग हैं. फकरे आलम केस में पीड़िता 18 वर्ष की बालिग थी. उसमें पाक्सो एक्ट गलत लगाया गया था. इस केस में ऐसा नहीं है. इस मामले की पीड़िता नाबालिग है. जिसने बाद में बालिग होने पर समझौता किया है, अपराध शमनीय नहीं है.

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि हत्या, रेप, डकैती आदि गंभीर अपराधों को समझौते के आधार पर समाप्त नहीं किया जा सकता. यह प्राइवेट अपराध भी नहीं है. ऐसे अपराध का समाज पर गंभीर असर पड़ता है. इसलिए विशेष कानून के अपराध को समझौते के आधार पर समाप्त नहीं किया जा सकता. मामले के तथ्यों के अनुसार 30 अक्टूबर 2023 को बिलरियागंज थाने में आईपीसी की धारा 376, 313 और पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस की चार्जशीट पर विशेष अदालत ने संज्ञान लिया और आरोपी को सम्मन जारी किया है. सम्मन आदेश की वैधता को इस याचिका में चुनौती दी गई थी.

यह भी पढ़ें : विद्याचौदेश्वरीदेवी मठ के पुजारी बालमंजुनाथ स्वामी POCSO एक्ट में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : आठ साल से रेप पीड़िता को पेश न करने पर कोर्ट ने पुलिस अधिकारी को दिया ऐसा दंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details