नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाने के मामले में सुनवाई की. साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में पूर्व में पारित आदेश का पालन ना करने पर डीजी हेल्थ को अवमानना नोटिस जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ अवमानना के तहत दंडात्मक की कार्रवाई की जाए? न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी कि एकलपीठ के समक्ष मामले कि सुनवाई हुई. जबकि मामले में हरिद्वार निवासी वरुण शर्मा व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
हाईकोर्ट में नर्सिंग अधिकारी भर्ती प्रक्रिया मामले में सुनवाई: मामले के अनुसार हरिद्वार निवासी वरुण शर्मा व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि याचिकाकर्ता ने नर्सिंग अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत प्रतिभाग किया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका को निस्तारित करते हुए उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड व डीजी हेल्थ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को निर्देशित किया था कि प्रार्थी के परीक्षा परिणाम को घोषित कर उनको मेरिट के आधार पर चयन करते हुए नियुक्ति पत्र जारी करें.