जैसलमेर:राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी न्याय व्यवस्था के सुचारू संचालन में उसके आधारभूत ढांचे की आवश्यकता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने जैसलमेर न्यायालय भवन के बारे में कहा कि मैंने पिछले 15 वर्षों में करीब 100 न्यायालय देखें होंगे, लेकिन मैं ये विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जैसलमेर का न्यायालय भवन सबसे सुंदर दिखने वाले भवनों में से एक है.
उन्होंने कहा कि इस न्यायालय में कई सुविधाओं विकसित की गई हैं. कई सुविधाओं का विस्तार किए जाने की जरूरत है. जिसे अतिशीघ्र ही पूरा किए जाने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसलमेर न्यायालय भवन से आमजन को त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण न्याय देने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मैंने यहां के आंकड़े देखे कि जैसलमेर में अभी करीब 11 हजार प्रकरण लम्बित है. बड़े शहरों के मुकाबले फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन आवश्यकता है कि अधिवक्ता और न्यायाधीश आपसी सामंजस्य के साथ इन प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें.