उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी का किया भव्य स्वागत, उठाई ये मांगें - उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

Uttarakhand Chief Justice Ritu Bahri नैनीताल में उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आज उत्तराखंड हाईकोर्ट की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी का भव्य स्वागत किया है. इसी बीच मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने सभी अधिवक्ताओं से कठिन मेहनत करने का आह्वान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 8:19 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 9:28 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में आज एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्तराखंड की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें न्याय के देवता गोलज्यू महाराज की मूर्ति भेंट की. इसी बीच मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति रितू बाहरी ने कहा कि बार और बेंच का लक्ष्य वादकारियों को न्याय दिलाना है और हमारा लक्ष्य है कि वादकारी को कोर्ट से बाहर जाते समय न्याय मिलने की संतुष्टि हो. उन्होंने कहा कि कोर्ट 15 से 20 ऐसे युवा अधिवक्ताओं की तलाश कर रहा है, जिनकी योग्यता और अनुभव का लाभ कोर्ट व वादकारियों को मिले.

रितू बाहरी बोली विचाराधीन मांगों पर होगा विचार:रितू बाहरी ने कहा कि अधिवक्ताओं की कुछ मांगें पहले से ही विचाराधीन हैं, जिन पर विचार किया जाएगा. उन्होंने अधिवक्ताओं से कठिन मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितना यह प्रोफेशन मेहनत का है, उसी तरह यहां की भोगोलिक परिस्थियां भी हैं. ऐसे में दोनों चुनौतियों को लड़ना एक अधिवक्ता के लिए अपने आप में एक बड़ी चुनौती है, इसलिए हम सब की बड़ी जिम्मेदारी है कि इन कठिन परिस्थितियों में भी वादकारियों की उचित समय में न्याय मिल सके.

HC बार एसोसिएशन ने वाईफाई जोन बनाने समेत उठाई अन्य मांगे:हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी एस रावत ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आज हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया है, उनके लंबे न्यायिक कैरियर का लाभ उत्तराखंड हाईकोर्ट को जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट परिसर को वाईफाई जोन बनाने, विद्युत आपूर्ति के लिए जेनेरेटर लगाने, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की लाइब्रेरी को यहां के अधिवक्ताओं के लिए खोलने और बरसात में अधिवक्ताओं को भीगने से बचाने के लिए 'अम्ब्रेला फ्री ज़ोन' बनाने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 22, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details