नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में आज एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्तराखंड की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें न्याय के देवता गोलज्यू महाराज की मूर्ति भेंट की. इसी बीच मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति रितू बाहरी ने कहा कि बार और बेंच का लक्ष्य वादकारियों को न्याय दिलाना है और हमारा लक्ष्य है कि वादकारी को कोर्ट से बाहर जाते समय न्याय मिलने की संतुष्टि हो. उन्होंने कहा कि कोर्ट 15 से 20 ऐसे युवा अधिवक्ताओं की तलाश कर रहा है, जिनकी योग्यता और अनुभव का लाभ कोर्ट व वादकारियों को मिले.
रितू बाहरी बोली विचाराधीन मांगों पर होगा विचार:रितू बाहरी ने कहा कि अधिवक्ताओं की कुछ मांगें पहले से ही विचाराधीन हैं, जिन पर विचार किया जाएगा. उन्होंने अधिवक्ताओं से कठिन मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितना यह प्रोफेशन मेहनत का है, उसी तरह यहां की भोगोलिक परिस्थियां भी हैं. ऐसे में दोनों चुनौतियों को लड़ना एक अधिवक्ता के लिए अपने आप में एक बड़ी चुनौती है, इसलिए हम सब की बड़ी जिम्मेदारी है कि इन कठिन परिस्थितियों में भी वादकारियों की उचित समय में न्याय मिल सके.