राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हेरिटेज किड्स फैशन शो: बच्चों ने रैंप वॉक कर दिया स्वच्छता का संदेश, पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी किया - HERITAGE KIDS FASHION SHOW

जयपुर में आयोजित किड्स फैशन शो में बच्चों ने रैंप वॉक के तहत अपनी संस्कृति और सभ्यता को दर्शाते हुए स्वच्छता का भी संदेश दिया.

Heritage Kids Fashion Show
हेरिटेज किड्स फैशन शो (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 10:34 PM IST

जयपुर: शहर के बच्चों ने हेरिटेज किड्स फैशन शो में अपने अंदाज में स्वच्छता का संदेश दिया. अजमेर रोड स्थित एक होटल में रविवार को हेरिटेज किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया. जहां छात्रों ने जयपुर की विरासत को संजोने और स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दिया. इस दौरान एक बच्चे ने फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी किया.

बच्चों ने रैंप वॉक से मोहा सबका मन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से बच्चों के फैशन इवेंट हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन-2 का आयोजन किया गया. जिसमें 30 से ज्यादा लिटिल किड्स मॉडल्स ने रैंप वॉक कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान डांसिंग, सिंगिंग सहित अन्य कई एक्टिविटी हुई. हेरिटेज किड्स फैशन शो की आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. फैशन शो के जरिए ऐसे बच्चों को मौका दिया गया, जिनके पैरेंट्स अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं.

रैंप पर 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टेप (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के पहले संस्करण का उदघाटन, कलाकारों ने दी कई प्रस्तुतियां - JAIGARH HERITAGE FESTIVAL 2024

उन्होंने बताया कि बच्चों ने एक स्पेशल वॉक के माध्यम से पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने, जयपुर की विरासत को संजोने और जयपुर को स्वच्छ बनाए रखने का भी संदेश दिया. इस दौरान बच्चों ने अपनी मां के साथ जोड़ी बनाकर वॉक की. जिस एक्टिविटी के जरिए उन्होंने देश की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया. इसके अलावा स्वच्छ जयपुर सुंदर जयपुर जैसे स्लोगन के साथ सभी दर्शकों को सफाई के प्रति जागरूक किया.

किड्स ने रैंप वॉक में बांधा समा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:हेरिटेज वॉक में दिखा कोटा का सतरंगी रंग, कचौरी फेस्ट में हजारों लोगों ने एक साथ चखा जायका - KOTA MAHOTSAV

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर लतिका तंवर, वीवीआईपी गेस्ट जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता दिनेश गोयल, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी बतौर ब्रांड एंबेसडर मौजूद रहे. सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया और वीआईपी गेस्ट के तौर पर फैशन आइकन और ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर गौरव गौड़ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details