बोकारो:जिले के कसमार प्रखंड के हिसीम और खुदीबेड़ा गांव में अचानक जंगली हाथियों का झुंड झुस गया. इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. झुंड में करीब 32 हाथी बताए जा रहे हैं, जो अलग-अलग समूहों में बंटे हुए हैं. इस दौरान हाथियों के झुंड ने खुदीबेड़ा समेत आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों की गेहूं व अन्य फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया.
ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे हिसीम-केदला और सेवती के घने जंगल के रास्ते गांव में घुस आया. कुछ देर बाद झुंड खुदीबेड़ा पहुंच गया और गांव के किनारे खेतों में लगी फसलों को रौंदने लगा. हाथियों ने खुदीबेड़ा के छोटू राम महतो, राजन महतो व अजीत महतो की करीब दो एकड़ की गेहूं की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की भी फसल छिटपुट रूप से नष्ट हो गयी है.
खुदीबेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 साल बाद दिनदहाड़े जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुसा है. इससे गांव में डर का माहौल कायम हो गया है. निकटवर्ती सिंहपुर और पिरगुल में भोक्ता पर्व के आयोजन होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा था. हाथियों के झुंड से उनमें भी दहशत का माहौल है.
हिसीम के लालू महतो ने बताया कि हिसीम के महादेव बेड़ा के पास सड़क किनारे हाथियों का एक समूह डेरा डाले हुए था. इस कारण ग्रामीणों का आवागमन काफी कम रहा.