झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन आज विधानसभा के विशेष सत्र में पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव, विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों ने बनाई रणनीति - Floor Test In Jharkhand Assembly - FLOOR TEST IN JHARKHAND ASSEMBLY

Mhagathbandhan and BJP meeting in Ranchi.हेमंत सरकार आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट देगी. इसे लेकर सत्तारूढ़ दलों ने बैठक कर विशेष रणनीति बनाई है, वहीं विपक्ष ने भी अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है.

Floor Test In Jharkhand Assembly
रांची में महगठबंधन की बैठक को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 11:02 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे, जिस पर चर्चा भी होगी. एक दिन के विशेष सत्र के दौरान सत्ताधारी दलों के विधायकों की रणनीति क्या हो और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ताधारी दल के विधायक किन-किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं, इसकी रणनीति रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में रविवार देर शाम तक बनाई गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के ज्यादातर विधायक सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहे.

हेमंत सोरेन को जेल भेजने के मामले पर सत्ता पक्ष घेरेगा विपक्ष को

मिली जानकारी के अनुसार सत्ताधारी दल के नेताओं ने यह रणनीति बनाई है कि जब मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे उसके बाद चर्चा के दौरान यह मुद्दा केंद्र में रहेगा कि कैसे बिना किसी पर्याप्त सबूत के उनके नेता को भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार कर पांच महीने जेल में रखा गया. सत्ताधारी दल की ओर से जिन्हें-जिन्हें बोलने का मौका मिलेगा, वह भाजपा को इस बात के लिए कठघरे में खड़ा करते दिखेंगे कि वह राज्य में विकास की गति को बाधित करने के लिए कोई पार्टी जिम्मेवार है तो वह भाजपा ही है.

जानकारी देते कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव (ईटीवी भारत)

कल मंत्रिमंडल विस्तार और नाम भी होगा फाइनलः प्रदीप यादव

वहीं बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व मंत्री प्रदीप यादव ने कहा कि सभी सत्ताधारी दल के विधायकों को 10 बजे तक विधानसभा पहुंचने को कहा गया है. उन्होंने आसानी से विश्वास मत प्राप्त करने का दावा किया है. विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि कल ही अपराह्न 03 बजे मंत्रिमंडल विस्तार है, नाम कल सुबह फाइनल होगा. प्रदीप यादव ने कहा कि कल मुख्यमंत्री ही संसदीय कार्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि आलमगीर आलम को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के मामले में कल कोर्ट में सुनवाई है. उम्मीद है कि उन्हें भी कोर्ट इसकी अनुमति मिल जाएगी.

रिटर्न ऑफ महाठग सरकार है-अमर बाउरी

विधानसभा के विशेष सत्र की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह सरकार रिटर्न ऑफ महाठग सरकार है. कल का सत्र इस सरकार का अंतिम सत्र होने वाला है और इनकी विदाई तय है.

बीजेपी बताएगी कहां-कहां असफल हुई सरकार

अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने सभी विधायकों को मंत्री बनाने का आश्वासन दिया है, इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर के बहुमत साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस विशेष सत्र में विपक्ष को बोलने का मौका दें, ताकि विपक्ष बताएगा कि कहां-कहां पर यह सरकार असफल हुई है. उन्होंने कहा कि यह सरकार धोखा दे कर सत्ता में आई है. हर साल पांच लाख नौकरी का वादा कर सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार में आज पीजीटी के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं, सहायक पुलिस कर्मी आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हेमंत कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री! गुलाम अहमद मीर के रांची आने के बाद होगा फैसला - Minister in Hemant cabinet

सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे हेमंत! आज शाम सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बनाएंगे रणनीति - Floor Test In Jharkhand Assembly

चंपाई सोरेन की सत्ता से बेदखली और हेमंत की ताजपोशी से क्या विधानसभा चुनाव में बिगड़ सकता है समीकरण! क्या कहते हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष - Political Scenario Of Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details