मथुरा में हेमा मालिनी ने खेली होली मथुरा: यूपी के मथुरा में बीजेपी सांसद और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुई. और अपना चुनाव प्रचार भी शुरू किया. होली मिलन समारोह में हेमा मालिनी नृत्य भी करती नजर आई. साथ ही शोले फिल्म में अपने ऊपर फिल्माए गए मशहूर होली गीत को भी गाया. तो वहीं लोकसभा सीट से फिर बीजेपी प्रत्याशी बनने पर नारा भी लगाया कि अबकी बार 400 पार, फिर से मोदी सरकार.
हेमा मालिनी ने राधा बनकर किया डांस: फिल्म स्टार हेमा मालिनी ने होली मिलन समारोह के दौरान आयोजित राधा-कृष्ण डांस को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाई. और राधा कृष्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी राधा बनकर डांस भी किया. साथ ही फिल्मी अंदाज में शोले फिल्म के होली गाने पर अपनी प्रस्तुति पेश की. हेमा मालिनी ने कहा होली भाईचारे का त्यौहार है, इसमें सभी रंग होते हैं, दुश्मन भी गले लग जाते हैं, सब मिलजुल कर इस त्यौहार को मनाई.
तीसरी बार मथुरा से प्रत्याशी बनी हेमा मालिनी: बीजेपी ने मथुरा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हेमा मालिनी को एक बार फिर प्रत्याशी घोषित किया. और हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से चुनाव मैदान में है. प्रत्याशी हेमा मालिनी पिछले कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में डेरा डाली हुई हैं. इस दौरान उनका पार्टी पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है.
'अबकी बार चार सौ पार, फिर से मोदी सरकार': सांसद हेमा मालिनी इस मौके पर कहा कि पार्टी ने मुझे तीसरी बार चुनावी मैदान में मथुरा लोकसभा सीट से उतारा है. कृष्ण नगरी में बहुत काम कराए हैं. और काम करना अभी और बांकी है. यहां की रज-रज में कृष्ण और राधा वास करती हैं. मैं केवल इतना ही कहूंगी कि मेरा जीवन ब्रज वासियों को समर्पित है. इस बार चार सौ पार, फिर से मोदी सरकार.
इसे भी पढ़ें : WATCH : इस समय होलिका दहन करना होगा शुभ, जानिए कब होगा चंद्र ग्रहण - Holi Chandra Grahan