उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

52 कैमरों की फुटेज से बिजनेसमैन के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ETV Bharat
व्यापारी के साथ हुए लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 5:47 PM IST

कौशांबी:कौशांबी जिले की पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा लूट के खुलासा करने में 52 कैमरों की मदद ली गई. लूट की वारदात करने के बाद फरार होने के दौरान, आरोपी कुल 52 कैमरों में कैद हुए थे. इस फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त करके गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए तथा व्यापारी का एक चेक और एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

लूट की वारदात संदीपन घाट क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास हुई थी. 19 नवंबर की शाम गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे. गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों ने व्यापारी से 2 लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गए थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया. शनिवार को एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के के तहत लगवाए गए कैमरों की फुटेज के जरिये तलाश शुरू की.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य कैमरों में आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके जरिए पुलिस को सफलता मिली. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने के दौरान कुल 52 कैमरा में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई. इसके जरिए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव के रहने वाले सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपये, व्यवसायी के नाम का एक लाख का चेक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गनसरी गांव के रहने वाले आलीशान और शहबाज के घटना में शामिल होने की बात कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी अपनी जमानत कैंसिल करवा कर जेल चला गया. खुलासा करने वाली टीम को 25 हाजर रुपये का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :फर्जी दस्तावेज से नौकरी कर रही टीचर बर्खास्त, FIR दर्ज करने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details